Monday, November 25, 2024
Samastipur

Crime peaks in Samastipur;सीएसपी कर्मी से रुपये लूटने का प्रयास, अपराधियों ने की राउंड फायरिग..

Crime peaks in Samastipur;समस्तीपुर। ओपी क्षेत्र के स्थानीय स्टेट बैंक के निकट सीएसपी की महिला कर्मी से रुपये लूटने के क्रम में अपराधियों ने चार राउंड फायरिग की। अपराधियों की संख्या तीन बताई गई जो एक ही बाइक पर सवार होकर पहुचे थे। हालांकि अपराधी रुपये लूटने में विफल रहे। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की खोज में जुट गई है।

Crime peaks in Samastipur, attempts to loot money from CSP personnel, criminals do round firing ..

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोहनपुर मध्य विद्यालय के निकट स्टेट बैंक के सीएसपी कर्मी निक्की से तीन बाइक सवार ने रुपये लूटने की कोशिश की। निक्की महनार- मोहीउद्दीन नगर मुख्य मार्ग पर कालेज गेट से पांच सौ मीटर पश्चिम प्रथम तल पर अवस्थित स्टेट बैंक की शाखा से दो लाख तीस हजार रुपये की निकासी कर सीएसपी जा रही थी। स्टेट बैंक की शाखा से वह पूरब की ओर मात्र सौ मीटर ही आगे बढ़ी थी कि पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने उससे रुपये छीनने का प्रयास किया।

महिला के साथ झीना – झपटी होते देख स्थानीय दुकानदारों ने युवकों को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर युवकों ने पिस्टल निकालकर दुकानदारों पर तान दिया और गोली मारने की धमकी दी। पिस्टल देखकर दुकानदारों ने पकड़ ढीली पर गई। पकड़ ढीली होते ही वह पहले से अपने साथी द्वारा स्टार्ट किए गए बाइक पर दोनों सवार होकर पूरब की ओर भाग निकले। भागने के क्रम में चार राउंड फायरिग भी की। लोगों ने बताया कि एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने कॉलेज गेट से उत्तर की ओर पटोरी जाने वाले मार्ग से होते हुए भाग निकला। इधर निक्की ने अपने रुपये सही-सलामत होने पर राहत की सांस ली। वह प्रतिदिन सीएसपी के लिए रुपए लेने के लिए बैंक आया-जाया करती थी। सीएसपी और स्टेट बैंक की शाखा की दूरी लगभग तीन सौ मीटर है। दूसरी ओर घटना की जानकारी होते ही ओपी अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने पुलिस बल के साथ पहुचंकर बैंक के सीसीटीवी कैमरे को खंगलाना शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी लेने के बाद अपराधियों की खोज में छापेमारी भी शुरू कर दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!