Thursday, January 9, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय के R.B College में स्नातकोत्तर की पढ़ाई को लेकर विश्वविद्यालय की टीम ने किया निरीक्षण.

समस्तीपुर।दलसिंहसराय | दलसिंहसराय स्थित रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय (R.Bhi. College)का निरीक्षण शनिवार को विश्वविद्यालय के कालेज इंस्पेक्टर डॉ० सत्येन्द्र कुमार ने किया। इनके साथ साइंस के डीन प्रो० शिशिर वर्मा एवं मानविकी के डीन प्रो० रमण कुमार झा उपस्थित थे। उन्होंने कॉलेज के विज्ञान विभाग एवं प्रयोगशाला, पुस्तकालय, रीडिंग रूम, लेंग्वेज लैब, स्मार्ट क्लास सहित हर व्याख्यान कक्ष का भ्रमण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के सभी विभागों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करना था।

इस निरीक्षण कार्य के पश्चात विश्वविद्यालय की टीम कॉलेज की व्यवस्था एवं चलती कक्षाओं से काफी संतुष्ट दिखे। जिससे महाविद्यालय के सभी विभागों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने हेतु स्थानीय छात्र छात्राओं का वर्षो से बहुप्रतीक्षित मांग के पूर्ण होने की संभावना बढ़ती नजर आ रही है और इसके पूर्ण होने से इस जनपद के छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सकेगा। वर्तमान में कला संकाय के सिर्फ चार विभागों में स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई इस कॉलेज में हो रही है। इस निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा सहित समस्त प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र- छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!