Friday, November 22, 2024
Patna

अग्निवीरों की बिहार में पहली बहाली प्रक्रिया सात अक्तूबर से, रक्षा मंत्रालय ने जारी किया शेड्यूल,देखे कब कहाँ होगा..

सेना में बहाली के अग्निपथ स्कीम के लागू होने के बाद पहली बार बहाली प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने संभावित तिथि जोनवार जारी कर दी है. शेड्यूल के अनुसार बिहार के जिलों के लिए बहाली प्रक्रिया सात अक्तूबर से शुरू होगी, जो 20 दिसंबर तक चलेगी. हालांकि इस तिथि में जरूरत होने के अनुसार बदलाव भी हो सकते हैं.

बिहार में दानापुर, गया और मुजफ्फरपुर में भर्ती ली जायेगी. इस बार कटिहार भर्ती बोर्ड के अधीन आने वाले जिलों की बहाली प्रक्रिया मुजफ्फरपुर में ही होगी. पड़ोसी राज्य झारखंड में बहाली प्रक्रिया पांच सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगी. इसमें भाग लेने के लिए आवेदक की आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष होनी चाहिए. वे ऑनलाइन आवेदन www.joinindianarmy.nic. in पर तय तिथि में ही कर सकते है.

दानापुर (आरओ) जोन : सात से 23 अक्तूबर तक बहाली

इसमें पटना, बक्सर, भोजपुर, सिवान, सारण, गोपालगंज और वैशाली के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

कटिहार जोन : 07 से 20 दिसंबर के बीच बहाली

इसमें 12 जिले कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल, मुंगेर, बांका, भागलपुर, खगड़िया और बेगूसराय के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

गया जोन : दो नवंबर से 15 नवंबर तक होगी बहाली

इसमें कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

मुजफ्फरपुर जाेन : 21 नवंबर से चार दिसंबर के बीच बहाली

इसमें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के अभ्यर्थी शामिल होंगे.
यहां करें आवेदन

अग्निवीर बहाली के लिए आवेदक की आयु साढ़े 17 से 23 वर्षहोनी चाहिए. ऑनलाइन आवेदन www.joinindianarmy.nic.in पर तय तिथि में ही कर सकते हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!