Samastipur;झारखंड पुलिस ने चर्चित पूर्व उप मुखिया कन्हैया सिंह हत्याकांड में कन्हैया सिंह की पुत्री को ले गई अपने साथ…
Samastipur News:चर्चित सिंघिया दो पंचायत के पूर्व उप मुखिया कन्हैया सिंह हत्याकांड की जांच में झारखंड पुलिस की एसआईटी गुरुवार सुबह सिंघिया पहुंची। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हरबिंदर सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने कन्हैया सिंह की पत्नी व पुत्री से दो घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद पुत्री अपर्णा सिंह को एसआईटी अपने साथ ले गई। इस दौरान सिंघिया पुलिस भी कन्हैया सिंह के आवास पर पहुंची थी।
इस संबंध में पूछने पर टीम के सदस्यों ने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा अभी जांच चल रही है। इधर कन्हैया की नाबालिग पुत्री को पुलिस द्वारा ले जाने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार भुवन ने बताया कि टीम में आदित्यपुर के डीएसपी, थाना प्रभारी समेत महिला दारोगा प्रेमलता कुमारी सहित चार प्रशिक्षु दारोगा शामिल थे। मालूम हो कि 30 जून की रात जमशेदपुर स्थित उनके आवास पर तीन की संख्या में आये अपराधियों ने गोली मारकर कन्हैया सिंह की हत्या कर दी थी। मृतक ईचागढ़ के पूर्व विधायक के साला होने के कारण मामला हाईप्रोफाइल हो गया है। इसी हत्या की गुत्थी सुलझाने के क्रम में गुरुवार सुबह झारखंड पुलिस सिंघिया पहुंची थी।