Sunday, October 6, 2024
Samastipur

Samastipur में पहली बार महिला पुरोहित ने संपन्न कराया दहेज व जाति रहित शुभ विवाह ।

For the first time in Samastipur, a female priest conducted a dowry and casteless auspicious marriage.
समस्तीपुर।आनंद मार्ग प्रचारक संघ के तत्वावधान में शनिवार देर शाम विवाह का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसमें वर पक्ष से आचार्य रघुरामानंद अवधूत एवं वधू पक्ष से महिला पौरोहित्य अवधूतिका आनंदचित्र प्रभा आचार्या ने पौरोहित्य का काम किया। समस्तीपुर के योगीराज के पुत्र जयराज के साथ जलालगढ़ पूर्णिया के दिनेश कुमार दिनकर की सुपुत्री चेतना कुमारी का विवाह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। लोगों को मौके पर महिला पौरोहित्य ने कहा कि जाति-पाति, रंगभेद, नस्लवाद और दहेज प्रथा दूर करने के लिए इस जोड़ी का अंतरजातीय विवाह हुआ।

(first time in Samastipur)

आनंद मार्ग पद्धति से बिना तिलक दहेज एवं जातिविहीन संप्रदाय विहीन विवाह को आनंद मार्ग में प्राथमिकता दी जाती है। आनंद मार्ग प्रचारक संघ की अवधूतिका आनंदचित्रप्रभा आचार्या का कहना है कि महिला तो भौतिक स्तर पर स्वावलंबी हो रही है। परंतु उन्हें मानसिक व आध्यात्मिक स्तर पर भी विकसित होने का अवसर प्रदान करना होगा। हम महिलाओं को केवल पौरोहित्य गिरी का अधिकार ही नहीं बल्कि महिलाओं द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम दाह संस्कार कर्म श्राद्ध कर्म करने का भी अधिकार समाज को देना होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!