Monday, October 7, 2024
Samastipur

Samastipur News:- आजादी के 75वें साल पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव पर रेल मंडल से निकाली गयी बाइक रैली..

Samastipur News:-आजादी के 75वें साल पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव पर मंडल कार्यालय से बाइक रैली निकाली गयी। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने शुक्रवार को झंडी दिखा बाइक रैली को मुख्यालय से रवाना किया। उन्होंने कहा कि मंडल के 15 स्टेशनों पर यह रैली लोगों को आजादी के महत्व से अवगत कराने के साथ ही यात्रा के प्रति सजग रहने, बेमतलब जंजीर नहीं खींचने, सुरक्षित यात्रा करने आदि की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

(Samastipur)

डीआरएम ने कहा कि आजादी के 75वें वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

इसके तहत समस्तीपुर रेल मंडल में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बाइक रैली में शामिल आरपीएफ जवान रेल मंडल के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक 15 स्थल समस्तीपुर, हसनपुर, सहरसा, बनमनखी, राघोपुर, सुपौल, दरभंगा, जयनगर, सीतामढ़ी, घोड़ासाहन, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, बापूधाम मोतिहारी, रुनीसैदपुर से गुजरते हुए 12 जुलाई को वापस समस्तीपुर आएंगे। इस दौरान रेलवे सुरक्षा वाहन रैली मार्च में मार्ग में पड़ने वाले सभी महत्वपूर्ण शहरों कस्बों एवं गांव में अमृत महोत्सव के महत्व के बारे में बताते हुए बचपन बचाओ, रेल यात्रा के दौरान सजग रहने एवं संपार फाटकों को पार करते समय सतर्क रहने के लिए भी जागरूक करेगी। मौके पर एडीआरएम जेके सिंह, आरपीएफ कमांडेंट एसजेए जानी, एसी टीएस गोपा कुमार, सीनियर डीईएन कोर्ड आरएन झा, सीनियर डीईई ओपी आशुतोष झा, सीनियर डीएमई रवीश रंजन, सीनियर डीपीओ ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!