Tuesday, October 8, 2024
New DelhiPatna

यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा व गोरखपुर के बीच बरौनी होकर चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन..

बरौनी। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को लेकर बरौनी, झाझा, किउल, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते हावड़ा व गोरखपुर के बीच हावड़ा-गोरखपुर-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन कराने का निर्णय लिया है।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 03021 हावड़ा-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 7 जुलाई को 23.00 बजे खुलकर कर अगले दिन 17.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03022 गोरखपुर-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 8 जुलाई को 19.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अप व डाउन दिशा में बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, भटनी व देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 12 व साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!