Sunday, January 12, 2025
Patna

airport की तर्ज पर विकसित होंगे मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, दरभंगा सहित पूमरे के 12 स्टेशन ।

12 stations of Poomre including will be developed on the lines of airport.पटना। स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत पूर्व मध्य रेल के कुल 12 स्टेशनों राजेंद्रनगर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, गया, डीडीयू, धनबाद एवं सिगरौली का चयन किया गया है। इन स्टेशनों के पुनर्विकास की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गया स्टेशन को विकसित करने के लिए बड़ी कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किया गया है। इसे 2024 के अंत तक विकसित कर दिया जाएगा।

इस संबंध में मुख्य जन संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि धार्मिक एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण गया स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए निविदा जारी कर दी गई है। इस पर 300 करोड़ रूपए की लागत आएगी। इसे वर्ष 2024 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पुनर्विकास से जुड़े कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं प्राप्त होंगी।

12 stations, of Poomre including, will be developed, on the lines of airport,

पुनर्विकास के बाद गया स्टेशन पर यात्रियों को सेवा प्रदान करने की क्षमता तीन गुणा बढ़ जाएगी। इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन होगा जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। स्टेशन पुनर्विकास का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को संरक्षा, बेहतर अनुभव एवं विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करना है । स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित करते हुए ग्रीन बिल्डिग का रूप दिया जाएगा। एक्सेस कंट्रोल गेट एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर व लिफ्ट लगाए जाएंगे।

इस स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान के लिए अलग-अलग आगमन भवन एवं प्रस्थान भवन का निर्माण एवं तीर्थयात्रियों के लिए अलग भवन का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान की तुलना में मुख्य स्टेशन भवन के लिए 2.35 गुणा अधिक जगह तथा पार्किंग एरिया के लिए 4.9 गुणा अधिक जगह उपलब्ध होंगी। प्रतीक्षालय के लिए अतिरिक्त 6400 वर्गमीटर कानकोर्स एरिया, स्टेशन पर कुल 23 लिफ्ट एवं 11 एस्केलेटर की सुविधा, मौजूदा 3100 वर्गमीटर प्लेटफार्म क्षेत्र और एफओबी का उन्नयन, अतिरिक्त टिकटिग सुविधा, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, ग्रीन ऊर्जा हेतु स्टेशन भवन पर सौर पैनल का प्रावधान, रेन वाटर हार्बेस्टिग का प्रावधान, वाटर रिसाइक्लिग प्लांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं अग्निशमन आदि की व्यवस्था होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!