Sunday, January 12, 2025
Patna

राज्य में बदहाल है शराबबंदी कानून,शराबबंदी के नाम पर गरीबों की जान के साथ खिलवाड़ :Chirag Paswan

Liquor prohibition law is bad in the state, playing with the lives of the poor in the name of prohibition: Chirag Paswan
औरंगाबाद : लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान(Chirag Paswan)शनिवार को बारुण प्रखंड के पिपरा गांव पहुंचे। यहां गांव चंद्रमणि द्वार का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद चिराग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चिराग खूब बरसे। कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून लागू है परंतु इसका स्थिति काफी बदहाल हो गई है।

शराबबंदी के नाम पर गरीबों की जान के साथ खिलाड़

शराबबंदी के नाम पर गरीबों की जान के साथ खिलाड़ किया जा रहा है। मदनपुर में 20 से अधिक हुई ग्रामीणों की मौत का जिम्मेदार स्वयं मुख्यमंत्री हैं। कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। यहां के छात्र दूसरे राज्य में जाकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह सब देखते हुए सुशासन सरकार चुप है।

Chirag Paswan
जहानाबाद के पूर्व सांसद डा. अरूण कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. प्रकाश चंद्रा,जिला अध्यक्ष अनूप कुमार ठाकुर, चंद्रभूषण उर्फ सोनू सिंह, प्रदेश सचिव विजय जाधव, जिला प्रवक्ता सुधीर शर्मा, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मार्कंडेय त्रिवेदी, महासचिव विभीषण गहलोत समेत अन्य शामिल रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!