Samastipur: स्वस्थ समाज की परिकल्पना पूरी करने में भूमिका निभाएगा पटोरी नर्सिग ट्रेनिग स्कूल,हुआ उद्घाटन।
समस्तीपुर । पटोरी में नवनिर्मित नर्सिंग ट्रेनिग स्कूल का उद्घाटन बुधवार की दोपहर हुआ। सिविल सर्जन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ट्रेनिग स्कूल चिकित्सा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगा और यहां से प्रशिक्षित बहनें सेवा भाव से समाज को रोग मुक्त रखने में सरकारी व्यवस्था के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगी।
पटोरी के अनुमंडल पदाधिकारी मो. जफर आलम ने कहा कि यह ट्रेनिग स्कूल क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और सरकार के महत्वपूर्ण संकल्प ‘स्वस्थ समाज’ को पूरा करने में बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि यहां से प्रतिवर्ष 35 नर्स को उत्तम ट्रेनिग दी जाएगी। ये नर्स विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सेवा भाव से स्वस्थ समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी। फिलहाल इस ट्रेनिग स्कूल में दो सत्रों की 48 नर्सो की ट्रेनिग चल रही है। इस ट्रेनिग स्कूल का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से सिविल सर्जन डा. संजय कुमार चौधरी, एसडीओ मो. जफर आलम, चिकित्सा प्रभारी डा. अमिताभ रंजन ने किया। मौके पर बीडीओ शिवशंकर राय, ट्रेनिग स्कूल की प्राचार्य मिली मीनाक्षी, ट्यूटर रवींद्र पाल, एसीएस डा. राकेश कुमार रंजन, डा. अभिषेक कुमार, डा. अभय कृष्ण, डा. संजीव मेहता, डा. नवनीत कुमार, डा. जावेद, डा. करुणायन आदि उपस्थित रहे।
खालिसपुर में बच्चों व महिलाओं को किया गया जागरूक
सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत खालिसपुर में जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के सहयोग से गांव के मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इन महिलाओं की आजीविका का मुख्य स्रोत बीड़ी बनाना है। इन परिवार की किशोरियों का स्कूल में नामांकन तथा कम उम्र में होने वाली शादी से बचाव सहित कई विषयों पर जानकारी दी गई। बैठक में फाउंडेशन की सपोर्ट पर्सन दीप्ति कुमारी, चाइल्ड लाइन पटोरी की सदस्य अंजु कुमारी, बलराम चौरसिया, विभा कुमारी और किरण कुमारी ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ाव के लिए लोगों को प्रेरित किया।