समस्तीपुर के भोला टाकीज गुमटी पर फ्लाई ओवर निर्माण का डीपीआर तैयार,जल्द मिलेगा जाम से मुक्ति ।
समस्तीपुर । शहर के भोला टाकीज रेलवे गुमटी पर सड़क सह ऊपरी पुल (आरओबी) निर्माण के लिए पुल निगम ने डीपीआर तैयार कर लिया है। प्राक्कलन स्वीकृति के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। स्वीकृति के उपरांत आरओबी निर्माण कराया जाएगा। उक्त जानकारी विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने दी। विधायक ने बुधवार को विधानसभा में आरओबी निर्माण का मुद्दा उठाया। इसमें कहा कि जिला मुख्यालय स्थित रेलवे लेवल क्रासिग पर अक्सर गुमटी बंद रहने से प्राय: जाम की समस्या बनी रहती है। इससे छात्रों, मरीजों व आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्ष 2010 से ही उक्त स्थल पर आरओबी के लिए कागजी प्रक्रिया जारी है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। इससे समस्तीपुर के लोग बेहद निराश व दुखी हैं। पथ निर्माण मंत्री ने प्रक्रिया को लेकर उपरोक्त जानकारी दी। विदित हो कि पुल निगम ने विगत दिनों 119 करोड़ रुपए का संशोधित डीपीआर बनाकर मुख्यालय को सौंपा है। नए डीपीआर में पुल निर्माण के लिए बनाए गए तीन रैंप
नए डीपीआर के नक्शा में पुल के रैंप को लेकर परिवर्तन किया गया है। अब इस पुल में तीन रैंप होंगे। पूर्व के नक्शा में दो रैंप का प्रस्ताव था। नक्शा के अनुसार आरओबी का पहला रैंप अब ताजपुर रोड में पुल से पूरब की ओर कर्पूरी बस पड़ाव के करीब 350 मीटर जाकर सड़क से मिलेगा। पुल से पश्चिम की ओर 350 मीटर एलआइसी कार्यालय के पास आकर सड़क से मिलेगा। तीसरा रैंप समस्तीपुर-पूसा पथ पर पूसा की ओर 350 मीटर धरमपुर न्यू कालोनी के आसपास सड़क पर गिरेगा। पुल निगम के कार्यपालक अभियंता दीपेश कुमार ने बताया कि पुल निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की भी जरूरत पड़ेगी। इसके लिए 35 करोड़ का प्रविधान किया गया है। विदित हो कि इस पुल के निर्माण को लेकर पूर्व में तीन बार डीपीआर बन चुका है। इस बार चौथी बार डीपीआर बनाया गया है। रेल फाटक बंद रहने से जाम की रहती है समस्या :
समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड स्थित समपार फाटक संख्या 53 ए से प्रत्येक दिन 80 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें परिचालित होती हैं। इसके अलावा 30-40 मालगाड़ी व पैसेंजर ट्रेनें भी चलती हं। प्रत्येक 10 मिनट बाद गुमटी को बंद करना पड़ता है। इससे गुमटी के दोनों ओर दिनभर जाम लगा रहता है। खास कर सुबह व शाम के समय में लोगों को सबसे अधिक परेशानी होती है।