Samastipur में बड़ा हादसा,SSB जवानों से भरी बस पलटी, डायवर्जन के पास चक्का फिसलने से हुआ हादसा ।
Samastipur।समस्तीपुर जिले के घाटहो थाना क्षेत्र के कबई गांव के समीप पुल का निर्माण हो रहा है। हलाकि वाहनों की आवाजाही के लिए मिट्टी डालकर डायवर्सन बनाया गया है। इससे वाहनों की आवाजाही हो सके, इसी दौरान समस्तीपुर से मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर एसएसबी के जवान बस से जा रहे थे। कबई गांव स्थित अर्ध निर्मित पुल के समीप बस का चक्का फिसल गया, जिससे बस खाई में पलटने से बची।
हालांकि, बस में बैठे सभी एसएसबी के जवान सुरक्षित बाहर निकल गए बता दें कि बस में कुल 20 एसएसबी के जवान मौजूद थे। बतादें कि अग्नीपथ योजना के विरोध में समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों द्वारा लोहित एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दिया था जिससे रिंकी 10 बोगी में आग लग गई थी, साथ ही उपद्रवियों द्वारा रेलवे स्टेशन पर भी तोड़फोड़ किया था इस मामले में समस्तीपुर प्रशासन द्वारा मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर एसएसबी के जवान को तैनाती की गई।
ड्यूटी पर सभी एसएसबी के जवान जा रहे थे उसी दौरान बस कबई गांव स्थित अर्थ निर्मित पुल के समीप बने डायवर्शन से गुजर रही थी लेकिन बारिश के कारण मिट्टी गीली रहने के कारण बस का चक्का स्लिप हो गया जिसके कारण बस का पिछला चक्का डायवर्सन से नीचे उतर गया परंतु बस चालक में अपनी सूझबूझ दिखाते हुए पलटने से बचा लिया हालांकि सभी जवान सुरक्षित बस से निकल गए जिसके बाद दूसरे वाहनों से उनको मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के लिए भेज दिया गया है।
खबरें और भी हैं…