बिहार में धक्का मार एंबुलेंस के सहारे स्वास्थ्य व्यवस्था,मरीज को बैठाकर धक्का देते वीडियो वायरल ।
Kaimur News: कैमूर: बिहार के कैमूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मरीजों को ले जाने के लिए 102 नंबर की एंबुलेंस को धक्का देकर स्टार्ट करते लोग दिख रहे हैं. एंबुलेंस के अंदर एक मरीज भी है. एंबुलेंस को धक्कर देकर स्टार्ट करने का यह वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन की फजीहत होने लगी है.
दरअसल, स्वास्थ्य व्यवस्था की ओर से एंबुलेंस और अन्य संसाधनों पर हर साल करोड़ो रुपए खर्च किए जाते हैं. इसके बाद भी इसका लाभ लोगों को सही से नहीं मिल पाता है. ताजा मामला कैमूर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को ऑटो पलटने से एक महिला जख्मी हो गई. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में भर्ती कराया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया था.
एंबुलेंस नहीं हो रही थी स्टार्ट
हादसे में घायल महिला को बैठाने के बाद एंबुलेंस स्टार्ट नहीं होने लगी. इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने धक्का देकर एंबुलेंस को स्टार्ट किया. कैमूर सिविल सर्जन डॉ मीना कुमारी ने बताया कि कैमूर जिले में 21 एंबुलेंस है. इन एंबुलेंस की स्थिति अच्छी नहीं है. इसी महीने नई एंबुलेंस मिलने का आश्वासन मिला था, लेकिन अब तक हमलोगों को उपलब्ध नहीं कराई गई है. इस संबंध में पत्राचार किया जा रहा है. दरअसल, कैमूर जिले में कुदरा, मोहनिया और दुर्गावती अस्पताल एनएच के किनारे है. यहां हर रोज हादसे के शिकार मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. इनमें से कई को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया जाता है.