Saturday, November 23, 2024
Samastipur

पूर्व मंत्री स्व. रामलखन महतो का जयंती एवं महाविद्यालय स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनायी गयी ।

दलसिंहसराय : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. रामलखन महतो की जयंती एवं महाविद्यालय स्थापना दिवस समारोह दलसिंहसराय के आर एल महतो कॉलेज में धूमधाम से मनायी गयी । कार्यक्रम की शुरुआत पूजा पाठ के साथ मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि तथा केक काटकर किया गया । इस अवसर पर बिहार के राजनीतिक सामाजिक प्रशासनिक व्यवसायिक शिक्षा क्षेत्र के गणमान्य एवं आम लोग भी उपस्थित हुए । इस पुनीत अवसर पर महाविद्यालय के संस्थिपिका कुन्ती देवी व अर्चना कुमारी ने गरीब व लाचार बच्चों उपहार बाटें ।

 

इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक सह जद यू नेता प्रशांत कुमार पंकज ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि हमारा पूरा परिवार शुरू से ही सामाजिक कार्य और जनमानस की सेवा से जुड़ा रहा है । हमारे पूज्य बाबूजी का जयप्रकाश आंदोलन से जुड़ाव रहा एवं सामाजिक विसंगतियों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहें । इस जयंती समारोह में उपस्थित क्षेत्र से आए सभी गणमान्य लोगों ने भी स्व. रामलखन बाबूजी के बारे में अपने अपने विचार रखते हुये कहा कि समाज के वंचित व शोषित वर्ग के उत्थान के लिए वे सदा कार्य करते रहें । इन गरीब लोगों व लाचार लोगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए वे हमेशा कार्य करते रहे । वे मानवता के सच्चे पुजारी भी थे । प्रारंभ से ही वे शांत और सरल थे । वे स्वस्थ मानव समाज रचना के लिए प्रयत्नशील रहें । उन्होंने अपनी अपार क्षमता और विलक्षण शक्ति संचार से ना केवल समस्तीपुर को ही गौरवान्वित किया है, अपितु राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में संपूर्ण बिहार को भी कृतार्थ करने में अहम भूमिका निभाई है । राजनीतिक गलियारों में इनकी अनुपस्थिति से इस जिले के अपूरणीय क्षति हुई । इस कार्यक्रम में भजन, गीत-संगीत का आयोजन आयोजन किया गया ।

इस जयंती समारोह में जिले से आए अनिल सिंह, बनारसी ठाकुर, अरविंद ज्योति, अनंत कुशवाहा, धीरेंद्र कुमार, रामभरत ठाकुर कृष्णदेव पासवान, रामसकल महतो, हरिचन्द्र पोद्दार,श्रीति सिंह, राजेश्वर महतो, सुमित भूषण चौधरी, राजेंद्र महतो, विमला देवी,राजीव मिश्रा, राम उचित महतो, संजीव कुमार, अमरेश कुमार महतो, वरुण साह, देवेंद्र पाठक, रामसेवक महतो, मनोज राय, आदित्य ठाकुर,भोला महतो, मनोज राम आदि के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!