बिहार में मुस्लिम युवक मनौवर ने पत्नी के साथ की हनुमानजी की पूजा,देख आप भी कहेंगे वाह ।
मढ़ौरा (सारण),। वर्तमान समय में कुछ लोग हिंदू-मुसलमान के बीच नफरत की दीवार खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी ओर छपरा से ऐसी तस्वीर सामने आई है जो देश की गंगा-जमुनी तहजीब की परिचायक है। नाम मनौव्वर और हनुमानजी का भक्त। सुनने में सहसा विश्वास नहीं होगा लेकिन यह मनौव्वर हनुमान की आराधना में जुटा है। मामला बिहार के छपरा का है। अंवारी पंचायत के असांव स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित अष्टयाम में न केवल उसने सहयोग किया बल्कि खुद पूजा पर भी बैठा। इस कार्य में मनौवर की पत्नी भी शामिल हुई।
पत्नी के साथ पूजा पर बैठा मनौव्वर
गौरतलब है कि बजरंग बली की पूजा आमतौर पर हिंदु समुदाय के लोग करते हैं। कोई मुस्लिम पूजा करे तो आश्चर्य होना स्वभाविक है। लेकिन छपरा में ऐसा हुआ है। मालूम हो कि सारण के मढ़ौरा प्रखंड की अंवारी पंचायत के असांव गांव में लगभग 10 मुस्लिम परिवार रहते हैं। गांव में हिंदुओं के बीच ये घुल-मिलकर रहते हैं। किसी को लगता ही नहीं कि कौन हिंदू और कौन मुस्लिम है। चाहे बात ईद-बकरीद की हो या फिर दुर्गापूजा और अन्य त्योहारों की। सभी मिल-जुलकर मनाते रहे हैं। इनके बीच मनौवर की आस्था सनातन धर्म में ज्यादा रही है। वह शुरू से हिंदुओं के पर्व-त्योहार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अष्टयाम का आयोजन हुआ तो फिर पहले की तरह वह इसमें शामिल हुआ। पत्नी के साथ जलभरी से लेकर पूजा संपन्न होने तक वह अपनी पत्नी के साथ शामिल हुआ। मनौवर का पूजा करना दूसरोंं के लिए अचरज की बात हो सकती है लेकिन वह उसे सामान्य सी बात मानता है। अष्टयाम में गांववालों की सहभागिता रही। सभी ने मिलकर पूजा संपन्न कराई। अब मनौवर की तिलक लगाए, पीली धोती पहने तस्वीर सामने आई है। लोग इसकी सराहना कर रहे हैं। उनका कहना है कि यही हमारे देश की असली तस्वीर है।