Sunday, November 24, 2024
CareerPatnaSamastipur

बिहार में 52 विषयों के 4,638 प्राध्यापकों की होगी नियुक्ति, शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय सेवा आयोग को दिया आदेश ।

पटना : राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुल 52 विषयों में 4,638 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी होगी। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को विभागीय सभाकक्ष में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि तय समयसीमा (दिसंबर तक) के अंदर पूरी पारदर्शिता के साथ सहायक  प्राध्यापकों की नियुक्ति का लक्ष्य पूरा करें। इसके लिए आयोग को हर जरूरी संसाधन मुहैया उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले विजय चौधरी ने आयोग के माध्यम से अधियाचित सहायक प्राध्यापकों की रिक्तियों के विरुद्ध चल रही नियुक्ति प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर आयोग के सचिव दुर्गानंद झा ने सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति से संबंधित कार्य योजना को प्रस्तुत किया। इस दौरान आयोग ने प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु आवश्यक संसाधन मुहैया कराने का अनुरोध शिक्षा मंत्री से किया। बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, निदेशक डा.रेखा कुमारी, उपनिदेशक अजीत कुमार, आयोग के अध्यक्ष डा.राजवद्र्धन आजाद, सदस्य उपेंद्र वर्मा, उषा प्रसाद, एके विश्वास, सुशील कुमार एवं उप सचिव डा.अशोक कुमार मौजूद थे।

सभी 149 राजकीय आइटीआइ में बढ़ेगी 2800 सीटें

सरकार ने राज्य के सभी 149 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में 2800 सीटें बढ़ाने का फैसला किया है। श्रम संसाधन विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। बढ़ी हुई सीटों पर नए ट्रेड विषयों की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में सीट बढ़ाने की शुरुआत 14 आइटीआइ से होगी। इसके तहत 1050 सीटें इसी सत्र से बढ़ेंगी। बढ़ी हुई सीटों के अनुसार विभाग ने प्रशिक्षण देने वाले इंस्ट्रक्टर (अनुदेशक) के 50 पद स्वीकृत किया है। इन पदों पर नियुक्ति होगी।

चयनित आइटीआइ की सूची

श्रम संसाधन विभाग की ओर से इस साल जिन आइटीआइ का चयन किया गया है, उसमें नवादा आइटीआइ में इलेक्ट्रिशियन की दो यूनिट और बक्सर आइटीआइ में इलेक्ट्रिशियन की चार यूनिट, बेतिया आइटीआइ में ड्राफ्टसमैन सिविल की दो तथा मैकेनिक मोटर व्हीकल की दो यूनिट, बेगूसराय आइटीआइ में फीटर की चार यूनिट, दरभंगा आइटीआइ में मैकेनिक मोटर व्हीकल की दो यूनिट बढ़ाने और उसमें पढ़ाई की व्यवस्था करने का फैसला लिया गया है। इसी तरह दीघा स्थित आइटीसाइ में मैकेनिक मोटर व्हीकल की दो, मैकेनिक आटो बाडी रिपेयर की एक और मैकेनिक पेंटिंग की एक यूनिट बढ़ाने और उसमें पढ़ाई प्रारंभ कराने का निर्णय लिया गया है। हाजीपुर आइटीआइ में मैकेनिक इलेक्ट्रोनिक्स की दो और मैकेनिक डीजल की दो यूनिट में पढ़ाई की व्यवस्था होगी। डेहरी आन सोन आइटीआइ में इनफार्मेशन टेक्नोलाजी की एक और सर्वेयर की दो यूनिट, सीतामढ़ी आइटीआइ  में मैकेनिक डीजल की दो और आइसीटीएसएम की दो यूनिट, वीरपुर आइटीआइ में मैकेनिक इलेक्ट्रानिक्स की दो और ड्राफ्टमैन सिविल की दो, मुंगेर आइटीआइ में मैकेनिक रेफ्रि जरेटेर एंड एयर कंडीशनिंग की दो, मधुबनी के शिवनगर बेनीपट्टी आइटीआइ में मैकेनिक ट्रैक्टर की एक यूनिट, कल्याणबिगहा आइटीआइ में फीटर की चार, इलेक्ट्रिशियन की चार और इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक की दो यूनिट, जमुई आइटीआइ में इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक आइटीआइ की दो यूनिट बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!