Monday, November 25, 2024
Samastipur

समस्तीपुर:जदयू के द्वारा आभार यात्रा निकाल जातीय जनगणना कराने को लेकर CM नीतीश को दिया धन्यवाद।

समस्तीपुर : जिला जद(यू),समस्तीपुर द्वारा बिहार में जातीय जनगणना कराने के लिए सफल भागीरथी प्रयास करने वाले बिहार के मा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद हेतु “आभार यात्रा” शहर के लोहिया आश्रम से पटेल गोलम्बर होते हुये कर्पूरी स्मारक पर माल्यार्पण के बाद समाप्त हुआ । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय से बिहार में जाति जनगणना की सहमति बन गई है और उनके नेतृत्व में बिहार विधानमंडल ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास भी कर दिया गया है ।

इस “आभार यात्रा” में भाग लेते हुये जद यू नेता प्रशांत कुमार पंकज ने बताया कि जातिगत गणना एक अच्छी पहल है जो की समाज के सभी वर्गों के लोग लाभान्वित होगें । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद करते हुए जिला संगठन प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जातिगत जनगणना से सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास होगा । यह जातिगत जनगणना पूरे देश में होना अति आवश्यक है । साथ ही समेकित विकास के लिए भारत सरकार से मांग करती है कि देशभर में भी जातिगत जनगणना करायी जाए । जब तक देश में जनगणना नहीं होगी तब तक हमारी लड़ाई और अभियान आगे भी जारी रहेगी । इस आभार यात्रा में जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, आसमां परवीन, पूर्व एमएलए राम बालक राय, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम बालक सिंह, अनंत कुशवाहा, अरविंद ज्योति,रामसकल महतो इत्यादि सैकड़ों लोगों ने भी भाग लेते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!