Monday, November 25, 2024
Patna

बेगूसराय में 22 लाख का सोना डील करने आए 5 तस्कर गिरफ्तार, 1.8 किलो नकली सोना बरामद ।

पटना।पटना पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गुरुवार शाम में पुलिस की टीम ने एनएच 28 पर पेठियागाछी चौक पर अंतरजिला सोना तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर खगड़यिा के एक सोना व्यापारी से 22 लाख रुपए की डील करने वाले थे लेकिन पुलिस इस डील से पहले ही छापेमारी कर दी।

सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार सभी लोगों से तेघड़ा थाने में पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। दुलारपुर पेठियागाछी चौक पर पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही सोना तस्करी के अवैध धंधे में शामिल खगड़िया जिले के मानसी गांव निवासी एक तस्कर फरार हो गया। सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार सभी तस्करों के खिलाफ तेघड़ा थाने में धोखाधड़ी व जालसाजी कर ठगी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

तेघड़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सोना की तस्करी मामले में बेगूसराय के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव निवासी अमन कुमार, बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांव निवासी मो. कुरबान, समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र निवासी राजू कुमार ठाकुर, विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मो. अमजद तथा खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र निवासी सिद्धार्थ कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गोल्ड तस्कर के पास से पुलिस ने एक किलो आठ सौ ग्राम नकली सोना, पांच मोबाइल, बैंक की तीन एटीएम कार्ड व तीन मोटर साइकिल बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि गोल्ड माफिया दुलारपुर पेठिया गाछी चौक पर खगड़यिा के मानसी निवासी आभूषण व्यवसायी को नकली सोना देकर 22 लाख रुपये की ठगी करने वाला था। दुलारपुर के पेठियागाछी चौक पर सोना की डीलिंग होने से पूर्व ही पुलिस ने अंतरजिला सोना तस्करी गिरोह के कुल पांच सदस्यों को नकली सोना के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!