Tuesday, November 26, 2024
Indian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर:पूछताछ केंद्र में हुई वैकल्पिक व्यवस्था, बुकिग कार्यालय पूरी तरह से बंद ।

समस्तीपुर । अग्निपथ योजना के विरोध में ट्रेनों का जलाने, तोड़फोड़ और जगह-जगह उपद्रव के बाद समस्तीपुर जंक्शन पिछले तीन दिनों से सुना पड़ा था। सोमवार से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से जंक्शन पर लोगों की आवाजाही दिखने लगी, हालांकि यात्री सुविधा पर इसका काफी असर पड़ा है। जंक्शन स्थित पूछताछ केंद्र में जरूरत के सामानों को तत्काल दुरुस्त कर लिया गया है। इसमें कंप्यूटर मॉनिटर, लाउडस्पीकर, टेलीफोन को बदल दिया गया है। वहीं काउंटर पर शीशा नहीं लगने से वैकल्पिक तौर पर प्लास्टिक लगा दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म पर लगे पंखा को अब तक ठीक नहीं किया जा सका है।टूटे हुए ट्यूबलाइट को बदल दिया गया है। यांत्रिक कारखाना के समीप का बुकिग कार्यालय पूरी तरह से बंद :

जंक्शन के यांत्रिक कारखाना के समीप बुकिग कार्यालय का दरवाजा तोड़ कर उसमें जमकर तोड़फोड़ की गई थी। जिस वजह से कार्यालय में पूरी तरह से कार्य ठप है। यहां पर टिकट खिड़की का शीशा, मॉनीटर, यूपीएस, कुर्सी, एसी, डी लिक सिस्टम सहित अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही रेल आय से 2270 रुपये भी लूट लिए गए थे। बुकिग कार्यालय के बाहर लगे दो ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन के क्षतिग्रस्त होने की वजह से इसकी भी सुविधा यात्रियों को नहीं मिल रही है। वैसे जंक्शन पर विद्युत व्यवस्था को काफी हद तक दुरुस्त कर लिया गया है, लेकिन यात्रियों को लगने वाला पंखा अभी तक ठीक नहीं हुआ है। सीसीटीवी कैमरा भी अभी नहीं बदला गया है। उपद्रवियों ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म व पुल पर लगे सीसीटीवी कैमरा को भी नुकसान पहुंचाया था। इससे जंक्शन के प्रत्येक स्थल पर निगरानी रखने में भी समस्या उत्पन्न हो रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!