समस्तीपुर: ताजपुर के मिर्जापुर में युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत ।
समस्तीपुर । ताजपुर थाना क्षेत्र की सोंगर पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गांव में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। मृतक की पहचान स्थानीय वार्ड संख्या आठ निवासी राम श्रेष्ठ सहनी के 42 वर्षीय पुत्र बालगीर सहनी के रूप में की गई है। विदित हो कि पांच दिन पूर्व उक्त युवक की बड़ी पुत्री की शादी हुई थी। मंगलवार को अचानक मौत हो जाने की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस से इस मामले में जिम्मेवार व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। फलस्वरूप आक्रोशित लोगों का कहना था कि जहरीली शराब पीने से ही युवक की मौत हुई है। आक्रोशित लोगों के द्वारा जहरीली शराब पिलाने वाले की पहचान कर कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है।
वहीं कुछ लोगों के अनुसार पुत्री की शादी के बाद आर्थिक तंगी के कारण मानसिक तनाव भी घटना का कारण बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह के निर्देश पर एएसआई उमाशंकर प्रसाद सिंह एवं राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस के अनुसार शराब पीने से यदि मौत होती तो अन्य शराब पीने वालों की भी मौत होती। ताजपुर पुलिस द्वारा सोमवार की रात पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद होने की बात बताई गई है। थानाध्यक्ष के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा। स्वजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है। इधर, युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। वही गांव में भी शोक छा गया है।