Tuesday, November 26, 2024
CareerSamastipur

UPSC में सफल समस्तीपुर की बेटी प्रीति का खानपुर में हुआ भव्य स्वागत ।

UPSC ।समस्तीपुर । खानपुर प्रखंड क्षेत्र के रेबड़ा गांव की बेटी और यूपीएससी की परीक्षा में सफल प्रीति को ग्रामीणों ने समारोहपूर्वक सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राम लखन राय ने की। जबकि संचालन डॉ लाल बाबू ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं एवं बुद्धिजीवियों को सम्बोधित करते हुए प्रीति ने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। आप अपने उद्देश्य को निर्धारित करें और पूरी निष्ठा और ईमानदारी से उसकी प्राप्ति के लिए कार्य करें। एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।

प्रीति ने लोगों से अपील की कि हमारे पूर्वजों का दिया हुआ धरोहर हमारी सभ्यता और संस्कृति है। उसे कभी नहीं भुलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य समाज के अंतिम पंक्ति के नागरिकों को देश की विकास की मुख्य धारा में जोड़ना होगा। सम्बोधित करते हुए बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर के प्रधानाचार्य प्रो.वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि जिसपर गुरु की असीम कृपा होती है, उनकी नैया अवश्य ही पार होती है। उन्होंने प्रो.हरि प्रसाद राय की पौत्री की सफलता का राज बताते हुए कहा कि यह शुरू से ही अनुशासन प्रिय और कर्तव्यनिष्ठ रही है। परिणाम स्वरूप आज देश की सर्वोच्च परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने गांव, प्रखण्ड, जिला और राज्य का नाम रौशन की है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि सच्ची लगन और कठिन परिश्रम से किया गया किया गया कार्य हमेशा सफल रहता है। रेबड़ा की बेटी ने यह करके साबित कर दिया है। राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य नीलम सहनी ने कहा कि बेटी अब अबला नहीं है। वह भी बेटों की तरह सब कुछ कर सकती है। इसे साबित कर दिखाया है रेबड़ा की बेटी प्रीति ने। इसलिए बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत प्रीति के दादाजी प्रो. डॉ हरि प्रसाद राय ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार राय ने किया। इससे पूर्व प्रीति के रेबड़ा पहुंचते ही ग्रामीणों ने उसका स्वागत फूल माला, बुके, साल, चादर, पाग देकर एवं बैंड बाजा के साथ उसकी आगवानी कर की।

कार्यक्रम को अवकाश प्राप्त सिविल सर्जन डॉ केके राय, मुसाय नायक कॉलेज रोसड़ा के प्राचार्य रामाश्रय यादव, राजद जिलाध्यक्ष राजेंद्र सहनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अबू तमीम, उर्मिला सिन्हा, प्रो.रामशीष यादव, ई शशिभूषण प्रसाद यादव, ई राकेश रौशन, ई सुनील कुमार, बीडीओ गौरी कुमारी, थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती, सीओ रंजन कुमार दिवाकर, बीडीओ प्रियतम सम्राट, उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार यादव, प्रो. अशोक कुमार, अरुण कुमार राय,ई प्रवीण कुमार, प्रो. लक्ष्मी प्रसाद यादव, रामनाथ राय, बछवाड़ा प्रखण्ड प्रमुख कमल पासवान सहित दर्जनों बुद्धिजीवियों ने संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दीं। मौके पर पूर्व मुखिया राम नारायण राय, शिवजी महतो, अशोक कुमार राय, ई कुमार लाल बाबू, डॉ नीलम कुमारी, सुनीता कुमारी, ललिता कुमारी, डॉ अरुण यादव, उपेन्द्र प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!