Tuesday, November 26, 2024
Weather UpdatePatna

बिहार के इन जिलों में अगले तीन दिन गरज के साथ आंधी-पानी को लेकर अलर्ट जारी ।

पटना।दक्षिण बिहार की ओर बुधवार को दोपहर बाद मानसून का असर भी दिखने लगा है। कुछ जगहों पर बादल छाये रहे। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्यभर में 72 घंटों का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य में कई जगहों पर वज्रपात व आंधी-पानी के आसार हैं। पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज में 16 जून को तो मधुबनी, सुपौल और अररिया में भारी बारिश की चेतावनी है। ऐसी स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा गया है।

पटना में दूसरे दिन भी हीट वेव

पटना में सुबह से भारी गर्मी रही जबकि दोपहर बाद मौसम में बदलाव आया है। दिन में तापमान सामान्य से पांच डिग्री ऊपर रहने से पटना और बक्सर हीट वेव की चपेट में रहे। पटना का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री जबकि बक्सर का 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दोपहर बाद मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पूर्वी पटना, गोपालगंज, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, रोहतास, औरंगाबाद, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, सीवान, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण , सारण और मुजफ्फरपुर के लिये येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इन जिलों में बादल छाये हुए हैं और बारिश की स्थिति बनी है।

24 घंटे में कहां-कितनी बारिश

पूर्णिया के अमौर में 58.6 मिमी, अररिया में 56, किशनगंज के चरघरिया में 53.4, अररिया के फारबिसगंज में 53.3, किशनगंज के गलगलिया में 46.6, सुपौल के त्रिवेणीगंज में 39.2 , निर्मली में 34, मधुबनी के फुलपरास में 20, सौलीघाट में सात, किशनगंज में 32.2 जबकि बहादुरगंज में 8.2 मिमी बारिश हुई।

रोहतास समेत कई जिलों में राहत

बक्सर में 45 डिग्री, पटना में 41.8 डिग्री, गया में 40.5 डिग्री, भागलपुर में 40 डिग्री, पूर्णिया में 34.5 डिग्री, वाल्मिकीनगर में 36.5 डिग्री, रोहतास में 35.2 डिग्री, औरंगाबाद में 41.5 डिग्री, नालंदा में 41.1 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। लू से प्रभावित बक्सर, रोहतास व गया में तापमान में गिरावट से राहत मिली है।

क्या है अभी मौसमी सिस्टम

राज्य में पूर्वी हवा के प्रभाव का दायरा दोपहर बाद दक्षिण बिहार की ओर भी बढ़ा है। अभी एक ट्रफ लाइन उत्तर पश्चिम उत्तरप्रदेश से बिहार, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम होकर असम तक जा रही है। इस वजह से सूबे में बारिश की गतिविधियों में अगले दो तीन दिनों में बढ़ोतरी के आसार हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!