Wednesday, November 27, 2024
Indian RailwaysNew To India

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर,लांच हुआ नया ऐप, अब तुरंत मिलेगा कंफर्म सीट,जानिए बुकिंग तरीका।

रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए खास सुविधा शुरू की है। आपको अब ट्रेन के टिकट के लिए कही भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी, और न एजेंट की। आपको बता दें कि तत्काल टिकट के लिए रेलवे ने एक नया ऐप लॉन्च किया है। जो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही मौजूद है। इस एप के माध्यम से आप घर बैठे-बैठे मिनटों में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। और मजे की बात ये है कि इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा पेमेंट भी नहीं करना होगा।

कई बार तो ऐसा होता है कि अचानक से कभी ट्रेन से यात्रा करना पड़ जाता है। लेकिन ऐसे में ट्रेन की कंफर्म टिकट मिलने में मुश्किल होती है। और ऐसे में, लोग या तो एजेंट की तरफ रुख करते हैं या फिर तत्काल टिकट लेने का प्रयत्न करते हैं। लेकिन तत्काल टिकट मिलना भी आसान नहीं होता है। हालांकि रेलवे की इस सर्वीस से ऐसी परिस्थिति के लिए आम लोगों को सुविधा होगी।


बताते चलें आईआरसीटीसीटी के प्रीमियम पार्टनर की तरफ से ‘कंफर्म टिकट; नाम से इस एप को दिखाया गया है। तो चलिए हम आपको बताते है इस ऐप के क्या क्या फायदे है। रेलवे द्वारा लॉन्च किये गए इस ऐप पर आपको ट्रेन के लिए तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की जानकारी प्राप्त होती है।

इसके अलावा आप अलग-अलग ट्रेन संख्या डालकर खाली सीट आसानी से खोज सकते हैं। साथ ही आप इस ऐप के जरिए संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में बची हुई तत्काल टिकट की जानकारी ले सकते है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। टिकट बुकिंग के लिए इसमें एक मास्टर लिस्ट भी है जिससे टिकट बुकिंग में समय की भी बचत होगी। इस ऐप पर यात्री सुबह 10 बजे तत्काल टिकट अपने सेव डाटा के जरिए बुक कर सकते हैं।फिर आप इस टिकट की ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। ध्यान रहे कि टिकट बुक के बाद भी टिकट वेटिंग में हो सकता है। इस एप को आप आईआरसीटीसी नेक्सट जेनरेशन मोबाइल एप से भी डाउनलोड कर सकते हैं। “

Kunal Gupta
error: Content is protected !!