दलसिंहसराय का बेटा प्रियदर्शी सत्यम ने आई आई टी बॉम्बे की सीड परीक्षा में 136वा ऑल इडिया रैंक लाकर लहराया परचम ।
दलसिंहसराय का एक और बेटे ने शहर का नाम रौशन किया है।दलसिंहसराय शहर के लोकनाथपुर गंज निवासी मालपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ईजी. इंद्रभूषण सिंह और मीना देवी के पुत्र प्रियदर्शी सत्यम ने आई.आई.टी. बॉम्बे की सीड परीक्षा में परचम लहराया है. सत्यम को ऑल इडिया सामान्य रैंक 136 मिला है.बेटे के इस सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.घर पर मां – पिता ने बेटे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाया.
प्रियदर्शी सत्यम ने बताया कि वह दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दलसिंहसराय के संत जोसेफ से पास करने के बाद एस आर एम यूनिवर्सिटी चैनेई से मेकेनिकल इंजियरिंग किया है. उसके बाद रूढ़की से डिजिटल डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया है. इसके बाद आई आई टी बॉम्बे के द्वारा आयोजित होने वाली सीड परीक्षा में सामान्य केटोग्री में 136वा रैंक मिला है.प्रियदर्शी सत्यम ने बताया कि इस परीक्षा पास करने के बाद उसे आई आई टी बॉम्बे में दाखिला मिल जायेगा. जहा मास्टर इन इंडस्ट्रियल डिजाइन की पढ़ाई कर सकेंगे.इस बार की परीक्षा में महज 1750 छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता पाई है.
प्रियदर्शी सत्यम की सफलता को लेकर नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष राजेश पासवान, उपाध्यक्ष चंदन प्रसाद,मनीष वर्णवाल,शम्भू प्रसाद साह,जदयू के प्रशांत कुमार पंकज, स्वीटी प्रिया, रामसेवक सिंह,पूर्व नगर अध्यक्ष शुशील सुरेखा, बीजेपी नेता श्याम कुमार लाल,राज दीपक, रमेश सिंह,विजय सिंह,मुखिया सुमित भूषण चौधरी,दिलीप महतो,शिक्षक सुनील कुमार आदि लोगो ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना किया है.