Software:Internet Speed: स्लो है आपके फोन की इंटरनेट स्पीड, तुरंत चेंज करें सेटिंग,हो जाएगी फास्ट ।
Software:Internet Speed:How to Boost Internet Speed:फोन सेटिंग में करना होगा बदलावस्लो इंटरनेट पर ऐप्स और ब्राउजर का लाइट वर्जन करें यूजCache क्लियर करना भी है बहुत जरूरी
स्मार्टफोन्स के आने के बाद से इंटरनेट हमारी रोजमर्रा की लाइफ का हिस्सा बन चुका है. जैसे फोन को चार्ज करना जरूरी है, उसकी तरह से इंटरनेट भी लोगों की जरूरत बन गया है. ऐसे में स्लो इंटरनेट से ना सिर्फ आपके कई काम अटकेंगे. बल्कि आप डिस्कनेक्टेड भी फील कर सकते हैं.
अगर आप भी स्लो इंटरनेट जैसी समस्या से परेशान हैं, तो कुछ ट्रिक्स को फॉलो करके अपनी इंटरनेट स्पीड को बेहतर कर सकते हैं. 2G और 3G के बाद 4G नेटवर्क पर लोगों को पहले के मुकाबले शानदार इंटरनेट स्पीड मिलती है.
4G पर आप 100Mbps तक की स्पीड हासिल कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपके फोन में स्लो इंटरनेट चल रहा है, तो आपको सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Cache क्लियर करें
Cache की वजह से ना सिर्फ आपके फोन का इंटरनल स्टोरेज भरता है, बल्कि Internet Speed भी स्लो होती है. अगर आपने लंबे समय से अपने फोन का Cache क्लियर नहीं किया है, तो इसकी वजह से भी इंटरनेट स्पीड स्लो हो सकती है. समय समय पर आपको इसे क्लियर करते रहना चाहिए.
ऐप्स को बंद कर दें
आज कल के स्मार्टफोन मल्टी टास्किंग आसानी से कर सकते हैं. मगर इंटरनेट स्पीड पर इसका असर पड़ता है. स्लो इंटरनेट की स्थिति में उन ऐप्स को क्लोज यानी बंद कर दें, जिन्हें आप यूज नहीं कर रहे हैं. क्योंकि बैकग्राउंड में रन करते इन ऐप्स की वजह से आपकी इंटरनेट स्पीड स्लो हो सकती है.
दूसरे ब्राउजर का इस्तेमाल करें
कई बार इंटरनेट स्लो की वजह आपका वेब ब्राउजर भी हो सकता है. ऐसे में आपको दूसरे ब्राउजर ट्राई करने चाहिए. आप चाहें तो ब्राउजर और ऐप्स का लाइट वर्जन भी यूज कर सकते हैं. इन पर स्लो डेटा में भी आप आसानी वेब सर्फिंग कर पाएंगे.
नेटवर्क सेटिंग को करें रिसेट
स्लो इंटरनेट की एक बड़ी दिक्कत आपके फोन में ही छिपी हो सकती है. डिफॉल्ट सेटिंग की वजह से भी आपके इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है. इसके लिए आपको नेटवर्क सेटिंग रिसेट करनी होगी.
सबसे पहले आपको Setting>>Mobile Network>> Network Operator >> Select Automatic >> Turn Off पर जाना होगा. इसके बाद आपको मैन्युअली नेटवर्क प्रोवाइडर सलेक्ट करना होगा.
कैसे सलेक्ट कर सकते हैं 4G या LTE नेटवर्क
सबसे पहले आपको सेटिंग पर जाना होगा. यहां आपको Connection पर क्लिक करना होगा और फिर SIM Card मैनेजर पर जाना होगा. अब आपको Mobile Data या Mobile Network का ऑप्शन मिलेगा. अब आपको LTE/3G/2G (Auto Connect) पर क्लिक करना होगा.