Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में ब्लू लाइन पर तकनीकी खराबी की वजह से वायलेट लाइन हुई प्रभावित, यात्रियों का फूटा गुस्सा ।
नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन पर शनिवार सुबह कुछ तकनीकी कारणों से सेवाएं बाधित हुईं. यह मार्ग दिल्ली में कश्मीरी गेट और हरियाणा में बल्लभगढ़ को जोड़ता है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट किया, ‘वायलेट लाइन की सूचना, कश्मीरी गेट और राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) के बीच सेवा में विलंब. अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य.’ इस तकनीकी कमी के कारण यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है, जिससे वे मेट्रो की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं.
अधिकांश यात्रियों का कहना था कि उन्हें काफी समय तक ट्रेन के लिए इंतजार करना पड़ा.
इस संबंध में डीएमआरसी की ओर से आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है. मेट्रो से नियमित तौर पर यात्रा करने वाले अधिकतर लोगों ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें काफी समय तक ट्रेन के लिए इंतजार करना पड़ा. कई यात्रियों ने इसे लेकर मेट्रो के प्रति अपना गुस्सा भी जाहिर किया. कुछ यात्रियों का कहना था कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसे लेकर टाइम से सूचना भी नहीं दी. इस कारण काफी दिक्कतें हो रही हैं. साथ ही काम भी लेट हो गया है.
कुछ यात्रियों ने डीएमआरसी से पूछा है कि यह चल क्या रहा है? उनका कहना है कि आपको पता भी है कि हमें कितनी परेशानी हो रही है?
बता दें कि इससे पहले, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर तकनीकी खराबी की वजह से सोमवार को पीक आवर्स में करीब डेढ़ घंटे तक बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. सोमवार की शाम करीब साढ़े छह बजे से रात आठ बजे तक ब्लू लाइन पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं प्रभावित रहीं थीं. इस कारण हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.