Wednesday, November 27, 2024
Indian RailwaysNew To India

Good news:- छात्रों और शादी-विवाह में शामिल होना चाह रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने चलाई क्लोन ट्रेन।

Good news for students and travelers who want to participate in marriage, railways run clone train.
पटना : गर्मी की छुट्टी व विभिन्न कालेजों में दाखिला लेने वालों के साथ ही शादी-विवाह की भीड़ ट्रेनों में उमड़ने लगी है। इसके कारण बेंगलुरु की ओर जाने वाली सभी नियमित ट्रेनें हाउसफुल होकर चल रही हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर पूर्व मध्य रेल प्रबंधन की ओर से दानापुर और केएसआर बेंगलुरु के बीच संघमित्रा क्लोन ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। ट्रेन शुरू होते ही हाउसफुल रहने लगी है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पूर्व मध्य रेल प्रबंधन की ओर से इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। यह आदेश 13 जून से केएसआर बेंगलुरु से तथा 15 जून से दानापुर से प्रभावी होगा।

इस क्लोन स्पेशल में एक अतिरिक्त कोच जोड़ने के बाद शयनयान श्रेणी के कोचों की संख्या छह हो जाएगी। इस अतिरिक्त कोच लगाने के बाद इस ट्रेन में कुल कोचों की संख्या बढ़कर 21 हो जाएगी। संघमित्रा क्लोन ट्रेन के परिचालन से कालेजों में दाखिला लेने वालों के साथ ही शादी-विवाह में शामिल होना चाह रहे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। तत्काल टिकट की झंझटों से भी पसेंजर को काफी राहत मिलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल विभाग ने कुछ अन्य ट्रेनों को भी क्लोन करके चलाने का फैसला लिया है। इसमें कई महत्वपूर्व गाड़ियां भी शामिल हैं। ऐसे में नियमित ट्रेनों में स्थान न मिलने पर यात्रियों के पास कहीं आने और जान के लिए बेहतर विकल्प होगा।

 

वैक्यूम कर ट्रेन रोकने के  जुर्म में 33 लोग गिरफ्तार

अनाधिकृत रूप से वैक्यूम कर ट्रेन रोकने के जुर्म में दानापुर मंडल के विभिन्न रेल खंडों में 33 लोगों को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत कोई यात्री बिना किसी उचित और पर्याप्त कारण के अलार्म चेन को खींचते हैं तो उस व्यक्ति को जुर्माना या कैद या दोनों की सजा मिल सकती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!