cricket:- विराट के समर्थन में उतरे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान,बोले- क्रिकेट की भलाई के लिए फॉर्म में लौटेंगे किंग कोहली ।
Former Pakistan captain, who came out in support of Virat, said – King Kohli will return to form for the betterment of cricket.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में फॉर्म में नहीं हैं. वह आईपीएल 2022 में भी ज्यादा सफल नहीं रहे. विराट 2 साल से ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. हालांकि इस दौरान किंग कोहली ने कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनकी फॉर्म में ज्यादा गिरावट आई है. जिसके चलते वह महत्वपूर्ण पारियां खेलने में नाकाम रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट मानना है कि विराट कोहली क्रिकेट की भलाई के लिए फॉर्म में लौटेंगे.
विराट कोहली का खराब दौर आईपीएल 2022 में जारी रहा. 15वें सीजन में वह तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए. 16 मैचों में वह सिर्फ 2 अर्धशतक लगा पाए. वह आईपीएल की शुरुआत से ही रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का कहना है कि खेलने वाले जानते हैं कि विराट एक संस्था हैं. उन्होंने एक एथलीट, एक बल्लेबाज और एक कप्तान के रूप में खुद को तरासा है.
अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सलमान बट ने कहा, ‘विराट ने अपने लिए उच्च मानक स्थापित किए हैं. वह पिछले 14 मैचों में 8 फिफ्टी लगा चुके हैं. जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया. लोगों का मानना है कि वह फॉर्म में नहीं हैं. क्योंकि उन्हें शतक बनाने की आदत हो गई है.’ सलमान के मुताबिक, ‘विराट कोहली क्रिकेट की भलाई के लिए फॉर्म में वापसी करेंगे.’
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का मानना है कि दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को फॉर्म में बने रहने की जरूरत है. क्योंकि युवा और नवोदित क्रिकेट सीनियर क्रिकेटरों को अपना आदर्श मानते हैं. इस प्रकार उनके फॉर्म में बने रहने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. बट के मुताबिक, ‘जो रूट, विराट कोहली, बाबर आजम और केन विलियमसन सुपर मॉडल हैं और उनके फॉर्म में बने रहने की जरूरत है.’