समस्तीपुर :-कई लूट की घटनाओं में शामिल अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार।
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने 8 जून को गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक अपराधी को एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस बाबत 9 जून को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी मो. एसएच फाकरी ने बताया कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुए लूट की घटना के उद्भेदन व कांड में संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।
जिसके बाद एसआईटी की टीम तकनीकी व मानवीय आसूचना के आधार पर अनुसंधान कर रही थी। 8 जून को पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे गश्ती व चेकिंग अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिली कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सुआपाकर निवासी गेना राय का पुत्र गुड्डू कुमार अपने मुर्गा फार्म में अवैध हथियार के साथ अपराध करने के लिए आया हुआ है। जिसकी सूचना जिला पुलिस अधीक्षक को दी गई।
उनके निर्देशन के आधार पर सदर डीएसपी मो. एसएच फाकरी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जहां से पुलिस के अनुसार गुड्डू कुमार को एक देसी पिस्तौल और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार की गई विस्तृत पूछताछ में उसने अपने सहयोगी के साथ कुछ दिन पूर्व सरायरंजन, उजियारपुर एवं ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कई लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।