बिहार में शिक्षकों के लिए खुशखबरी:42 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान का आदेश ।
पटना।प्रारंभिक स्कूलों के 42 हजार नवनियुक्त शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के निर्देश के बाद इन शिक्षकों को वेतन भुगतान का आदेश मंगलवार को जारी हो गया। इसके पहले शिक्षा मंत्री ने अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, और प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश के साथ इस मामले की समीक्षा की।
मंत्री ने कहा कि तत्काल वेतन भुगतान का निर्णय लिया गया है। निर्णय लिया गया कि नवनियुक्त शिक्षकों के मार्च 2023 तक वेतन का भुगतान किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी कर कहा है कि शिक्षक नियुक्ति की कार्रवाई के क्रम में चयनित एवं नियुक्त अभ्यर्थियों का 30 सितंबर 2022 तक सभी प्रमाण पत्रों की जांच के बाद वेतन भुगतान का निर्णय लिया गया था।
प्रमाणपत्र गलत तो छिन जाएगी नौकरी
नवनियुक्त शिक्षक अभ्यर्थियों से वेतन भुगतान के संबंध में प्राप्त आवेदन पर विभाग द्वारा उच्च स्तर पर समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया। समीक्षा में पाया गया कि प्रमाण पत्र गलत होने पर सेवा स्वत: समाप्त होने का शपथ पत्र अभ्यर्थियों से लिया गया है.