Saturday, November 23, 2024
Samastipur

Samastipur News:- एक ही परिवार के थे सभी मरने वाले सदस्य,राजद की 4 सदस्यीय टीम ने Tejashwi को सौंपी रिपोर्ट ।

Samastipur News:- All the dead members belonged to the same family, 4 member team of RJD submitted the report to Tejashwi.
समस्तीपुर।

समस्तीपुर में 5 लोगों की फंदे से लटककर मौत मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के नेतृत्व में गठित राजद की 4 सदस्यीय जांच दल ने 8 मई 2022 को विद्यापतिनगर प्रखंड के मऊ बाजार का दौरा कर मनोज झा सहित 5 लोगों की आत्महत्या से सम्बंधित जानकारी स्थानीय लोगो से लिया था।

साथ ही पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक संवेदनायें प्रकट किया एवं उन्हें ढाढ़स बंधाया। बुधवार को राजद जांच दल के सदस्यों में उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता, समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व विधायक डा. एज्या यादव एवं राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलकर जांच रिपोर्ट सौंपी। विधायक आलोक कुमार मेहता तथा विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जांच रिपोर्ट में कहा है कि मृतक मनोज झा ने साहूकार से 3 लाख रुपये कर्ज लिया था।

इसके चक्रवृद्धि व्याज के बोझ तले मनोज दब गया था। साहूकार द्वारा बार बार अपमानित करने तथा पैसे के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की वजह से मनोज तथा उसके परिजनों को आत्महत्या करने को विवश होना पड़ा। जांच दल ने पीड़ित परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी तथा 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग भी की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!