railway line:-बिहार का यह रेलवे लाइन 100 प्रतिशत हुआ विधुतीकरण, यात्रियों को सफ़र में होगा सहूलियत…
This railway line of Bihar is 100% electrified, passengers will have convenience in traveling…बिहार में ऐसे कई रूट हैं जहां डीजल इंजन चालू हैं। हालांकि रेलवे विद्युतीकरण का काम चल रहा है। बहुत जल्द राज्यों के सभी रूटों का विद्युतीकरण किया जाएगा। इस बीच दुमका-हंसडीहा रेल मार्ग का पूरी तरह से विद्युतीकरण कर दिया गया है।
हालांकि इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन का संचालन होगा। शुक्रवार को रेलवे अथॉरिटी ने नोटिफिकेशन जारी किया है। अब गोड्डा से भागलपुर के लिए चलने वाली साप्ताहिक नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर को 30 मई से बिजली के इंजनों और 31 मई से साप्ताहिक गोड्डा-रांची एक्सप्रेस से बदल दिया जाएगा।
भागलपुर से चलने वाली डीजल इंजन वाली ट्रेन को इंजन बदलने में 20 मिनट का समय लगता है. अब समय की बचत होगी। इंजन लग जाने के बाद ट्रेन की स्पीड भी बढ़ जाएगी। जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन लगने के बाद समय सारिणी में भी बदलाव होने की उम्मीद है. इससे ट्रेन यात्रियों के 20 मिनट बचाने में मदद मिलेगी और ट्रेन की गति भी बढ़ेगी।