Monday, November 25, 2024
Ajab Gajab NewsPatna

बिहार के इस शहर में लोग airplane में बैठकर खाएंगे खाना,पुराने प्लेन में तैयार किया जा रहा स्पेशल रेस्टोरेंट ।

In this city of Bihar, people will eat food while sitting in an airplane, a special restaurant being prepared in the old plane.
अभी वर्तमान में बिहार के 3 शहरों में ही हवाई सेवा उपलब्ध है। मुजफ्फरपुर वासियों को अभी भले ही अपने शहर से हवाई जहाज में यात्रा करने का अवसर नहीं उपलब्ध हुआ है लेकिन जल्द ही वे असली जहाज में बैठकर खाना खा सकेंगे। यह रेस्टोरेंट एक पुराने प्लेन में बनाया जा रहा है, जिसे कोयम्बटूर से लाया गया है. होटल व्यवसायी साकेत शाही ने बताया कि मुजफ्फरपुर में हवाई जहाज का सपना था लेकिन पताही में एयरपोर्ट शुरू नहीं हुआ, जिसके बाद अब शहर में एयरोप्लेन रेस्टोरेंट बन रहा है, जहाँ लोग बैठकर खाना खा सकेंगे।

ढाई महीने में तैयार हो जाएगा यह रेस्टोरेंट्स।

बताया जा रहा है कि एरोप्लेन होटल ढाई महीने में तैयार हो जाएगा। आपको बता दें कि ये एयरोप्लेन NEPC एयरलाइन का है जो साऊथ इंडिया का एक मशहूर एयरलाइन कम्पनी है, जो 1992 से 1997 के बीच उड़ान भरती थी। बीते काफी समय से ये जहाज कोयम्बटूर में पड़ी हुई थी, जिसके बाद होटल कम्पनी ने इसे खरीद लिया और मुजफ्फरपुर ले आई।

लोग इस रेस्टोरेंट को लेकर हैं उत्साहित।

बता दें की जब से यह प्लेन मुजफ्फरपुर में आया है तब से लोग काफी एक्साइटेड हैं और इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं। लोगों का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि जब यह रेस्टोरेंट तैयार होगा तो इसे पब्लिक की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिलेगा।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!