Tuesday, November 26, 2024
BhagalpurPatna

Shravani Mela :- श्रावणी मेला 15 जुलाई से,बिहार से गंगा जल लेकर झारखंड पैदल जाएंगे शिवभक्‍त,देखे क्या है इस बार खास ।

Shravani Mela 2022 :Shravani fair from July 15, Shiv devotees will go on foot to Jharkhand with Ganga water from Bihar, see what is special this time.सुल्तानगंज (भागलपुर)। Shravani Mela 2022:  लगातार दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया जा रहा था। इस कारण हजारों व्यवसाई कर्ज में डूब चुके हैं। लेकिन इस वर्ष श्रावणी मेले का आयोजन होने की खबर से व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। अभी से दुकानों की तैयारी में जुट गए हैं ।

पिछले वर्ष भी व्यवसायियों ने श्रावणी मेले को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं। लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने ही आयोजन पर रोक लगा दी थी। उससे दुकानदारों को काफी नुकसान हो गया था। बताते चलें कि श्रावणी मेले को लेकर एक साल पहले ही दुकानों की बोली लग जाती है और मनमाने दाम पर दुकान भाड़े पर लेते हैं। मेलावधि में इस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव सुल्तानगंज में दिया जाता है। श्रावणी मेले को लेकर सुल्तानगंज से देवघर तक उत्साह का माहौल होता है ।

जहाज घाट रोड में जलपात्र का व्यवसाय करने वाले सुनील यादव बताते हैं कि पिछले वर्ष मेला की तैयारी कर ली गई थी। महाजन से कर्ज लेकर दुकान लिया था और दुकान में सामान भी लगा दिया था। लेकिन मेला नहीं होने के कारण महाजन का पैसा नहीं लौटा पाए थे। श्रावणी मेला नहीं लगने से परिवार को बहुत मशक्कत करनी पड़ीं। इस बार श्रावणी मेले का आयोजन होने से हम सभी व्यवसायियों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

सीढ़ीघाट रोड के रेडीमेड कपड़ों के व्यवसायी रंजीत कुमार बताते हैं कि श्रावणी मेला होने से हम लोग महाजनों का पिछला कर्ज उतार सकेंगे और दो-चार पैसे अर्जित कर अपने परिवार वालों के साथ खुशी से रह पाएंगे। इसी आमदनी से हम लोगों का साल भर घर-परिवार चलता है। फिलहाल, कपड़ों का अनुमानित स्टाक भी अभी से मंगा

15 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला की तैयारी बिहार व झारखंड सरकार व प्रशासन के अधिकारी लगातार कर रहे हैं। बिहार के भागलपुर जिले के सुल्‍तानगंज से गंगा जल लेकर झारखंड पैदल के लिए शिवभक्‍त निकल रहे हैं। सुल्‍तानगंज, देवघर व बासुकीनाथ में का दृश्‍य अद्भुत हो जाता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!