Wednesday, November 27, 2024
New To India

ये हैं दिल्ली के सबसे सस्ते इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के बाजार, लैपटॉप से लेकर स्मार्ट टीवी तक मिलता है सबकुछ।

Cheapest Electronic Market in Delhi : आज के आधुनिक युग में मशीनों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है, जिसकी वजह से शहरों के साथ साथ गांव और कस्बों में भी इन इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स की मांग तेजी से बढ़ने लगी है। ऐसे में अगर आप भी कंप्यूटर, लैपटॉप समेत स्मार्ट वॉच आदि का इस्तेमाल करते हैं और बेहतर डील की तलाश में हैं, तो आपको दिल्ली का रूख करना चाहिए।

देश की राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रोनिक आइटम्स की खरीद के लिए बड़े बड़े बाजार मौजूद हैं, जहां आप बल्क में ढेरों मशीनों और गैजेट्स की खरीददारी कर सकते हैं। इन बाजारों में इलेक्ट्रिक आइटम्स न सिर्फ सस्ते मिलते हैं, बल्कि उनकी लाइफ भी काफी लॉन्ग होती है। Cheapest Electronic Market in Delhi
(Nehru Place – Cheapest Electronic Market in Delhi)
अगर आप लैपटॉप की खरीददारी करना चाहते हैं, तो इसके लिए दिल्ली में स्थित नेहरू प्लेस सबसे बेहतरीन मार्केट साबित हो सकती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नेहरू प्लेस को एशिया का सबसे बड़ा लैपटॉप बाजार माना जाता है, जहां आपको हर कंपनी और ब्रांड के लैपटॉप आसानी से कम कीमत पर मिल जाएंगे। इसे भी पढ़ें – मई के महीने में परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहतरीन हैं ये 10 हिल स्टेशन, आज की बुक करवा लें टिकट

इसके अलावा नेहरू प्लेस की मार्केट विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर की खरीद बेच के लिए भी काफी ज्यादा मशूहर है, जबकि आपको यहां पर सेकंड हैंड लैपटॉप और स्मार्टफोन खरीदने की सुविधा भी मिल जाएगी। हालांकि यहां नए ग्राहकों के साथ ठगी के मामले भी सुनने में आते हैं, इसलिए नेहरू प्लेस में सावधनी के साथ इलेक्ट्रिक आइटम्स की खरीददारी करें।
(Sadar Bazaar – Cheapest Electronic Market in Delhi)
दिल्ली की सबसे सस्ते मार्केट की लिस्ट में सदर बाजार का नाम जरूर शामिल होता है, जहां आपको खाने पीने से लेकर पहनने और ओढ़ने तक का हर सामान सस्ती कीमतों पर मिल जाएगा। इतना ही नहीं इस मार्केट में इलेक्ट्रिक गैजेट्स भी बहुत ही कम कीमतों पर मिल जाते हैं, जिसमें स्मार्ट टीवी से लेकर एसी, फ्रीज और वॉशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का नाम शामिल है।

(Karol Bagh – Cheapest Electronic Market in Delhi)
स्मार्ट और डिजिटल घड़ियों के लिए मशहूर करोल बाग मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक सामान मिल जाएगा, जिसकी कीमत हर इंसान के बजट के हिसाब से होती है। इस मार्केट में आपको ब्रांड न्यू मोबाइल से लेकर सेकंड हैंड मोबाइल और लैपटॉप भी मिल जाएगा, जबकि सीसीटीवी कैमरा और घर में इस्तेमाल होने वाली मशीनों के लिए भी करोल बाग मार्केट एक अच्छा और सस्ता विकल्प साबित हो सकता है। इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़ से महज 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ये शानदार हिल स्टेशन, फैमिली और पार्टनर के साथ बिता सकते हैं क्वालिटी टाइम

(Chandni Chowk – Cheapest Electronic Market in Delhi)
आप में से बहुत से लोगों को लगता होगा कि चांदनी चौक सिर्फ शादी की खरीददारी करने वाली मार्केट है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली की इस सबसे पुरानी मार्केट में आपको ब्रांडेड से लेकर सेकंड हैंड घड़ियां आसानी से मिल जाएंगी। इसके अलावा चांदनी चौक से आप इलेक्ट्रिक आइटम्स की खरीददारी भी कर सकते हैं, जो बल्क में लेने पर सस्ते पड़ते हैं।

(Ghaffar Market – Cheapest Electronic Market in Delhi)
करोल बाग से सटा हुआ गफ्फार मार्केट इलेक्ट्रिक आइटम्स की खरीददारी करने के लिए एक बेहतरीन जगह है, जहां आपको डेटा केबल से लेकर विभिन्न प्रकार की तार, मोबाइल कवर, न्यू और सेकंड हैंड मोबाइल फोन मिल जाएंगे। इस मार्केट में बल्क में खरीददारी करने पर सामान बहुत सस्ता मिलता है, जबकि उसकी क्वालिटी काफी बेहतरीन होती है।

तो अगर आप भी इलेक्ट्रिक आइटम्स की खरीददारी करना चाहते हैं, तो दिल्ली में मौजूद इन सस्ती मार्केटों का रूख कर सकते हैं। हालांकि इन बाजारों में नए ग्राहकों के साथ ठगी की घटनाएं होती रहती हैं, इसलिए अपने साथ किसी जानकार व्यक्ति को जरूर ले जाएं। इसे भी पढ़ें – गर्मी की छुट्टियों के लिए प्लान कर रहे हैं ट्रिप, तो इन 10 बजट फ्रेंडली हिल स्टेशनों को लिस्ट में जरूर करें शामिल

Kunal Gupta
error: Content is protected !!