Gandhi Maidan:पटना के गांधी मैदान में लगेंगे 40 कैमरे, चिल्ड्रेन पार्क की सुधरेगी व्यवस्था,जानें क्या रहेगा खास।
40 cameras will be installed in Patna’s Gandhi Maidan, the system of children’s park will improve, know what will be special.
पटना. गांधी मैदान की सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए इसके सभी प्रवेश द्वारों, मुख्य मंच के आस-पास एवं अन्य स्थलों पर कुल 40 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसमें 35 बुलेट कैमरा एवं पांच पीटीजेड कैमरा होंगे. इसकी जानकारी पटना डीएम सह श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति के सीइओ डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा गांधी मैदान और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के प्रबंधन, संचालन और मेंटेनेंस को लेकर आयोजित बैठक में दी गयी.
तकनीकी जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन
समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि लोक हित में गांधी मैदान, पटना में आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चिल्ड्रेन पार्क एवं ग्रीन शौचालयों का प्रबंधन, संचालन एवं रख-रखाव पटना नगर निगम द्वारा किया जायेगा. इस संबंध में श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति की शासी निकाय के समक्ष विधिवत प्रस्ताव लाया जायेगा. चिल्ड्रेन पार्क के संचालन एवं रख-रखाव के दृष्टिकोण से तकनीकी जांच के लिए प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा तीन -सदस्यीय समिति का गठन किया था. समिति द्वारा समर्पित अनुशंसा के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इसमें कहा गया कि चिल्ड्रेन पार्क में पूर्व से 42 उपकरण लगाये गये थे. 17 उपकरण त्रुटिपूर्ण पाये गये हैं जिसे बदला जायेगा.
पूरे गांधी मैदान की नियमित रूप से होगी सफाई
बैठक में डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल को गांधी मैदान, पटना के संपूर्ण भू-भाग की नियमित रूप से सफाई करने का निर्देश दिया है. गांधी मैदान पटना को 13 सेक्टर में विभाजित किया गया है. इस बैठक में पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर, वन प्रमंडल पदाधिकारी, पार्क प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल आदि मौजूद रहे.
गंगा के अविरल प्रवाह पर जागरुकता के लिए बनेगा कैलेंडर
पटना. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें गंगा नदी एवं उसकी सहायक नदियों के उत्थान, संरक्षण एवं अविरल प्रवाह के साथ किये जाने वाले प्रयास की समीक्षा की गयी. बैठक में 5 जून, 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस एवं 21 जून, 2022 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नमामि गंगे के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के साथ-साथ गंगा नदी के स्वच्छ एवं अविरल प्रवाह पर जागरूकता के लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया गया.