बिहार के 9 जिलों की 6 सड़कें स्टेट हाइवे बनेंगी 2 लेन होगी चौड़ाई, 326 किमी लंबाई ।
पटना ।राज्य की 6 सड़कों को शीघ्र स्टेट हाइवे घोषित किया जाएगा। इन सड़कों को स्टेट हाइवे बनाने और 2 लेन चौड़ा करने की प्रक्रिया पथ निर्माण विभाग ने शुरु कर दी है। राज्य की 9 जिलों को इन महत्वपूर्ण सड़कों (एमडीआर) के स्टेट हाइवे बनने से सीधा फायदा मिलेगा।
326 किलोमीटर लंबी इन सड़कों को एडीबी के सहयोग के बनाने के लिये पथ निर्माण विभाग ने प्रस्ताव बनाकर राज्य के वित्त विभाग से सहमति के लिये भेजा है। अब विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी इस मामले को आगे बढ़ायेगी। मंत्री नितिन ने कहा कि इस वर्ष सभी प्रक्रिया पूरी कर अगले वर्ष तक एडीबी से स्वीकृति लेकर इनके 6 के साथ ही अन्य दो स्टेट हाइवे और एक बड़े पुल के निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
एडीबी के सहयोग से बनाई जाएगी यह सभी सड़कें
सड़क लंबाई जिला
धोरैया-इंगलिश मोड़-असरगंज पथ 58 किमी बांका/भागलपुर
आरा-एकौना–खैरा सहार पथ 32.3 किमी भोजपुर
मांझी-दरौली-गुठनी पथ 71.6 किमी छपरा/सीवान
वनगंगा-जेठियन-गहलोर-भिंडस पथ 41.6 किमी नवादा/गया
मधुबनी-राजनगर-बाबूबरही-खुटौना पथ 41.1किमी मधुबनी
ब्रह्मपुर-कुरानसराय-इटाढ़ी-सरंजा जालीपुर 81 किमी बक्सर