Samastipur News:बाजार में देह व्यापार का भंडाफोड़,बांस की सीढ़ी से पुलिस ने घर में किया प्रवेश,4 महिला सहित 6 लोग गिरफ्तार।
समस्तीपुर :- नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार वार्ड संख्या- 21 में मछलीहट्टा के पीछे पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। आवासीय परिसर में चल रहे देह व्यापार के छापे के दौरान चार महिला और दो युवको को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुदरी बाजार में छापा मारा था। जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस की टीम ने चार महिला और दो युवको को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। इस दौरान मुहल्ले में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही।
पुलिस इस धंधे को चलाने वाले संचालक की भी जांच कर रही है.मामला शहर के गुदरी बाजार का है. पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि यहां जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जाता है. पुलिस जब छापेमारी करने वहां पहुंची तो इस दौरान भारी संख्या में इलाके के लोग जमा हो गए.
बता दें कि शहर के गुदरी बाजार मोहल्ले में काफी दिनों से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. इससे आसपास के लोग काफी आक्रोशित थे. शनिवार को किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दी कि एक घर मे देह व्यापार का काम हो रहा है.
पुलिस ने इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उस घर में जब छापेमारी की तो मौके से चार महिला और दो युवकों को इस धंधे में लिप्त होने के आरोप में हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से रंजीत सिंह नामक शख्स सेक्स रैकेट का धंधा चला रहा था.
बता दें कि समस्तीपुर में गुदरी बाजार के इस मोहल्ले को काफी पॉश माना जाता है. नगर थाना के एसएचओ अरुण कुमार राय आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं जिसके बाद ही मामले का पूरा खुलासा होगा. हालांकि पुलिस की इस छापेमारी से आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है.