बैंकिंग की तैयारी कर रहे युवा ध्यान दें…:IDBI बैंक में 1544 पदों पर निकली वैकेंसी, 17 जून तक करें आवेदन ।
पटना।IDBI बैंक में एक्जीक्यूटिव और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली हैं। बैंक की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार IDBI बैंक में कुल 1544 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। जिसके लिए 3 जून 2022 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योगी उमीदवार आईडीबीआई बैंक के आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून 2022 निर्धारित की गई है।
पदों का विवरण
IDBI बैंक में कुल 1544 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें एग्जीक्यूटिव के 1044 पद ( UR – 418 , SC – 175 , ST – 79 , EWS 104 , PH – 41 ) और असिस्टेंट मैनेजर के 500 ( UR – 200 , SC – 121 , ST – 28 , OBC – 101 , EWS – 50 , PH – 20) पद हैं।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा
एग्जीक्यूटिव पदों के लिए उम्मीदवार की 20 न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट
दस्तावेज सत्यापन
शारीरिक जांच परीक्षा
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये। जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है।
कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले आपको आईडीबीआई बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद कैरियर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
फॉर्म में पूछी जा रही सभी जानकारी को भरे, साथ ही अपना फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करें।
अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें, फाइनल सबमिट करें।