Wednesday, November 27, 2024
Samastipur

Samastipur News:वैदिक, साहित्यिक व पर्यावरण संतुलन का केंद्र होगा केंद्रीय कृषि विवि का जैव विविधता पार्क ।

Samastipur.पूसा।। पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि जैव विविधता पार्क वैदिक, साहित्यक और पर्यावरण का उत्कृष्ट केंद्र होगा। यह छात्रों को पढ़ाई का बेहतर वातावरण उपलब्ध कराएगा। वे राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के नवनिर्मित जैव विविधता पार्क के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि बिहार में अन्य स्थलों पर भी इस तरह के पार्क विकसित हो सके। साथ ही पर्यटन विभाग इस पार्क पर फिल्म बनाकर पूरे देश भर में प्रचार-प्रसार के साथ हर संभव सहयोग करेगा। जिससे देश भर के लोग यहां ज्ञान के साथ मनोरंजन कर सके। कुलपति डॉ.रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि जैव विविधता पार्क को एग्रोटूरिज्म के मॉडल के तौर पर विकसित किया गया है। इसमें तालाब में मछली पालन, बत्तख पालन भी होगा। मछली और बत्तख के अंडे की बिक्री से आय होगी। इसके अतिरिक्त टूरिस्टों के लिये और पैडल बोट के परिचालन से अच्छी आय होगी। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि पूरे बिहार में एग्रोटूरिज्म का विकास हो और इससे बिहार के युवा रोजगार के तौर पर जुड़ सके। कहा कि इसमें लगे पौधे लोगों को ज्ञान उपलब्ध कराएगा। स्वागत डीआर डॉ.पीबी ब्रामानंद एव संचालन डॉ.तूलिका ने किया। मौके पर प्रधान सचिव की पत्नी ओमी प्रताप मल्ल, कुलपति की पत्नी नीता श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ.पीपी श्रीवास्तव,डीन डॉ.केएम सिंह, डॉ.अशोक कुमार सिंह, निदेशक शिक्षा डॉ.एमएन झा आदि मौजूद थे। डॉ.ओपी चतुर्वेदी, डॉ.एस के जैन, डॉ.एनके सिंह, डॉ. दयाराम, डॉ.अनिल कुमार सिंह, डॉ.एमएस अली, पीआई डॉ.राजेश कुमार मीणा, डॉ.एसएल सिंह, डॉ अनिरुद्ध सिंह, डॉ.एमपी शाही रेड्डी, डॉ.डीके दास आदि मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!