बिहार में टीचर बन गईं DM मैडम:IAS इनायत खान ने ली बच्चों की क्लास,बोलीं- जल्द बेंच होगी आपके पास।
अररिया : जिले में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए डीएम लगातार विद्यालयों का निरीक्षण कर रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को डीएम इनायत खान ने उत्क्रमित कन्या विद्यालय खरैय्या बस्ती का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा एक और दो के बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। डीएम ने एचएम से विद्यालयों की समस्याओं और संसाधन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने एचएम व शिक्षकों को कई दिशा निर्देश दिया।
बच्चों से किया सवाल
डीएम इनायत खान सभी कक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों से पाठ्क्रम के अनुसार सवाल भी पूछे। अधिकांश बच्चों ने डीएम के पूछे गए सवालों का सही-सही जवाब दिया। बच्चे पहली बार डीएम को देखकर उत्साहित नजर आ रहे थे। डीएम ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। डीएम मैडम ने बच्चों को कुछ बहुत पढ़ाया भी। कहा कि कड़ी मेहनत लगन से मंजिल पाना आसान है। उन्होंने शुभकामनाएं दी कि यहां के बच्चे जरूर जिला का नाम रोशन करेंगे।
जरूर कोई बात है
-डीएम के निरीक्षण के दौरान बच्चे जमीन पर बैठकर कर रहे थे पढ़ाई
– डीएम ने की उत्क्रमित कन्या विद्यालय की जांच
– बच्चों ने डीएम के पूछे सवालों का मिला सही-सही जवाब
– एमडीएम के जांच के दौरान साफ सफाई का दिया निर्देश
साफ सफाई का निर्देश
डीएम ने विद्यालय में बच्चों के लिए बने एडीएम की गुणवत्ता की जांच की। रसोइया व प्रधानाध्यापकों से मेन्यू के अनुसार एमडीएम के बारे में पूछा। उन्होंने एचएम व रसोइया को साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देश दिया। कहा कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्कूलों की व्यवस्था होगी सदृढ़
डीएम ने कहा कि जिले में शिक्षा व्यवथा को सदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास जारी है। इसीकड़ी में विद्यालय का निरीक्षण किया गया। कहा कि विभागीय अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। इसके बाद विद्यालय में जो भी कमियां है उसे दूर कराया जाएगा। बेंच डेस्क के अभाव में कुछ बच्चे जमीन पर दरी पर बैठ कर पढ़ाई कर रहे थे। बहुत जल्द पर्याप्त संख्या में बेंच-डेस्क उपलब्ध कराया जाएगा।
डीएम ने दिया आश्वासन
विद्यालय के एचएम दिलीप कुमार ठाकुर ने बताया कि विद्यालय की समस्याओं से डीएम को अवगत कराया गया है। उन्होंने समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन भी दिया है। कक्षा एक और दो में बेंच डेस्क की कमी है। इसकारण बच्चों को जमीन पर दरी बिछाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है। एमडीएम भी गुणवत्तापूर्ण मेन्यू के अनुसार दिया जाता है।