Wednesday, November 27, 2024
CareerNew To India

UPSC:गांव आती है तब भी पढ़ाई पर ही अधिक ध्यान देती है’, IAS EXAM में वैशाली की श्रेया को 71वां स्थान ।

UPSC CSE Result: हाजीपुर. वैशाली की एक बेटी ने अपने मेहनत और मजबूत इच्छा शक्ति से जिले और राज्य को गौरव प्रदान किया है. हाजीपुर के सुल्तानपुर पंचायत मंगूरही की श्रेया श्री ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2021 के फाइनल रिजल्ट में 71वां स्थान हासिल किया है. इसके बाद घर जश्न का माहौल बन गया है. आसपास के लोग लगातार बधाई देने श्रेया श्री के घर लगातार पहुंच रहे हैं. घर पर मौजूद श्रेया के दादा कृष्णा चौधरी, दादी शकुंतला चौधरी और चाचा मुकेश चौधरी लोगों का मुंह मीठा कर स्वागत कर रहे हैं.

श्रेया के यूपीएससी में सेलेक्शन से पूरा इलाका उत्साहित है. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि अब उनके बच्चे और भी ज्यादा पढ़ाई में मेहनत कर सफल होने का प्रयास करेंगे. श्रेया के पिता दिनेश चौधरी बैंककर्मी हैं. वे अपनी पत्नी संगीता चौधरी के साथ मध्य प्रदेश के अनूपपुर में रहते हैं. श्रेया का छोटा भाई गौरव इंजीनियरिंग कर रहा है.

श्रेया की दादी शकुंतला चौधरी बताती हैं कि श्रेया जब भी गांव आती है तब अपने पढ़ाई पर ही ज्यादा ध्यान देती है. कई बार देर रात तक पढ़ाई करते रहने पर उन्होंने टोका भी तो श्रेया ने जवाब दिया था कि उसे अपने लक्ष्य को पूरा करना है. जिसके लिए वह दिन रात मेहनत करती है.

श्रेया के चाचा मुकेश चौधरी ने बताया कि उसकी ज्यादातर शिक्षा नासिक में हुई है. इसके बाद यूपीएससी की तैयारी के लिए वह 1 वर्षों से दिल्ली में रह रही थी. उन्होंने कहा कि श्रेया अन्य बेटियों के लिए और बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!