समस्तीपुर के 6 बच्चों को मिला PM मोदी का साथ: कोरोना से अनाथ हुए बच्चे को मिला दस लाख ।
समस्तीपुर।समस्तीपुर समाहरणालय के सभागार में सोमवार को वरीय उपसमाहर्ता अमृता प्रीतम ने कोरोना में अनाथ हुए 6 चिन्हित बच्चों को दस लाख रुपये का सहायता दिया गया है। बता दें कि कोरोना से अनाथ हुए बच्चे। को सरकार 10 लाख से मदद करेगी।
पीएम केयर्स फंड चिल्ड्रंस योजना के तहत उन बच्चों को सहायता राशि दी जाएगी जिनके कोरोना के कारण उनके माता-पिता दोनों की मौत हो गया है इसके साथ ही ऐसे बच्चे को चिन्हित कर 18 साल से 23 साल के उम्र तक मानसिक सहायता दिया जाएगा और उसके बाद 10 लाख एक मुस्त दिया जाएगा। इसी संदर्भ में अमृता प्रीतम वरीय उप समाहर्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि 6 बच्चों को लाभ दिया गया है।
बच्चे के अनुसार एक मुश्त धनराशि उनके खाते में दिया गया है। जब बच्चे 18 साल के होंगे तो उन्हें खाते में 10 लाख वह धनराशि हो जाएंगे और वह 18 से वह धनराशि के इंटरेस्ट एस्कोलर स्कीम के तहत निकाल पाएंगे और जब वह 23 साल के हो जाएंगे तो 10 लाख रुपए निकाल पाएंगे। यह फंड के सारी जिम्मेवारी जिलाधिकारी के ही रहेगी। इस मौके पर सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषव राज समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।