Saturday, February 1, 2025
Patna

Bihar के इस जिले में बनेगा मेगा टेक्सटाइल पार्क,युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार ।

Mega Textile Park will open the doors of employment for the youth.
बेतिया (पश्चिम चंपारण)। टेक्सटाइल पालिसी को राज्य कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद जिले में प्रस्तावित मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रिजन एंड अपैरल पार्क को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। यहां प्रधानमंत्री मित्र योजना के तहत मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए बगहा एक, मधुबनी व भितहां अंचल में 1700 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित की गई है। इसका प्रस्ताव राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा गया है। 30 अप्रैल को कपड़ा मंत्रालय की तीन सदस्यीय टीम इसका निरीक्षण भी कर चुकी है। केंद्र सरकार से यदि स्वीकृति मिल जाती है तो यहां आने वाले उद्यमियों को दोतरफा लाभ मिलेगा। उन्हें राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी अनुदान का लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री मित्र योजना के तहत देशभर में सात मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपरैल पार्क का निर्माण होना है। इसके लिए विभिन्न राज्यों से प्रस्ताव मांगे गए थे। इसे लेकर उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम से 15 मार्च तक प्रस्ताव भेजने को कहा था। मुजफ्फरपुर में भी जमीन को लेकर कवायद की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। पश्चिम चंपारण से चिह्नित जमीन का प्रस्ताव भेजने के बाद इसे लेकर लगातार प्रयास हो रहा है।जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सचिव प्रस्तावित स्थल का दौरा कर चुके हैं। इस जगह से संबंधित मांगी गई यातायात की सुविधा, एयरपोर्ट की दूरी और कनेक्टिविटी सहित अन्य जानकारी चार दिन पहले भेजी गई है।

पश्चिम चंपारण के सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल के अनुसार प्रधानमंत्री मित्र योजना के तहत पूरे देश में सात जगहों पर मेगा टेक्सटाइल पार्क का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए पूरे देश की 12 जगहों से प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे गए हैं। इसमें पश्चिम चंपारण भी शामिल है। यहां टेक्सटाइल पार्क बनने की संभावना प्रबल है। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति के अनुसार यहां आने वाले उद्यमियों को दो तरफा लाभ मिलेगा।

ब्रांडिंग, डिजाइनिंग व मार्केटिंग के प्रशिक्षण की भी होगी व्यवस्था

सरकार टेक्सटाइल पार्क के लिए डेवलपमेंट कैपिटल सपोर्ट उपलब्ध कराएगी। उसका उपयोग वहां संसाधनों के विकास पर होगा। इसमें पावर डिस्ट्रीब्यूशन, वाटर वेस्ट प्रबंधन, प्लग एंड प्ले मोड में आधारभूत संरचना सहित अन्य कार्य होंगे। यहां बुनाई, प्रोसेसिंग, डाई एवं प्रिंटिंग से लेकर कपड़ों के निर्माण सहित अन्य कार्य होंगे। इसके अलावा पार्क में इनक्यूबेशन सेंटर भी बनाया जाएगा। इसमें वस्त्र निर्माण, ब्रांङ्क्षडग, डिजाइङ्क्षनग व मार्केङ्क्षटग से जड़े प्रशिक्षण की भी व्यवस्था होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!