Saturday, February 1, 2025
Patna

BIHAR होकर गुजरेगी डबल डेकर ट्रेन,SPEED होगी फास्ट, किराया भी होगा कम,जानिए- खूबियां ।

double decker train will pass through bihar,
न्यूज़ डेस्क: भारतीय रेलवे इन दिनों कनेक्टिविटी के क्षेत्र में शानदार कार्य कर रही है। इसमें यूपी, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में यात्रियों के अच्छी सुविधाओं के लिए विभिन्न योजनाओं पर निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में एक और खुशी की बात है। इसी साल बिहार की राजधानी पटना से होकर डबल डेकर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।

इस योजना और जोरों से कार्य चल रहा है। वर्तमान में यह ट्रेन लखनऊ से नई दिल्ली और नई दिल्ली से जयपुर के बीच चलती है। परंतु, अतिशीघ्र इसे दिल्ली से पटना, दिल्ली से बिहार होते हुए हावड़ा सहित अन्य रेल खंडों पर संचालित किया जाएगा।बतादें कि गत दो साल से बंद पड़ी डबल डेकर ट्रेन के परिचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केवल कोविड के बढ़ते मामलें के चलते रेलवे बोर्ड की अनुमति का इंतजार है। यह डबल डेकर ट्रेन लखनऊ से आनंद विहार तक 8 घंटे में पहुंचाती है। इसकी किराराय की बात करें तो अन्य ट्रेनों से कम ही होगी। मालूम हो कि इसी लखनऊ से संचालित होने वाली शताब्दी और तेजस एक्सप्रेस का भाड़ा डबल डेकर के मुताबिक काफी ज्यादा है।

तेजस का किराया 2000 से भी अधिक है तो वहीं शताब्दी एक्सप्रेस का 1400- 2400 तक है। अब डबल डेकर इन दोनों से किफायती है। डबल डेकर ट्रेन में सफर करने से यात्रियों को केवल 645 रुपये ही खर्च करने होंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!