दलसिंहसराय नगर परिषद का एक अरब 23 करोड़ 25 लाख का बजट पारित।
दलसिंहसराय,नगर परिषद दलसिंहसराय का वित्तीय बर्ष 2022 -23 का बजट प्रशासन सह उप विकास आयुक्त समस्तीपुर द्वारा अनुमोदन करते हुए पारित किया गया है.नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 फ़रवरी तक आम जन से सुझाव व आपत्ति प्राप्त करते हुए बजट पारूप तैयार किया गया.बजट पारूप को पुनः आम जनों के अवलोकन कर प्रकाशित किया गया.निर्धारित तिथि 26 मई तक कोई सुझाव/आपत्ति प्राप्त नहीं होने के उपरांत शुक्रवार को वित्तीय बर्ष 2022 -23 का बजट नप द्वारा अनुमोदन किया गया. बजट में विस्तारित नगर परिषद सहित संपूण नगर परिषद दलसिंहसराय क्षेत्राधिकारी अंतर्गत आधारभूत संरचना निर्माण, विकासात्मक कार्य,कार्यालय संचालन, कर्मियों के वेतन,पेंशन, बीमा भविष्य निधि सहित सभी महत्वपूर्ण प्रावधानों को बजट में सम्मिलित किया गया है. बजट में सड़क निर्माण, पक्की नाला निर्माण, शहर का सौंदर्यकरण, सीवर निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था सहित शहर के विकास सबंधित सभी प्रावधानों को सम्मिलित किया गया है.बजट में कुल प्राप्ति मद में एक अरब दस करोड़ पाँच लाख बतीस हजार दो सौ एंव खर्च मद में एक अरब तेईस करोड़ पच्चीस लाख सन्तानवे हजार का प्रावधान किया गया है.कुल एक लाख सड़सठ हजार एक सौ रुपये का लाभ का बजट अनुमोदित किया गया है.