Monday, January 27, 2025
Samastipur

समस्तीपुर जंक्शन सहित इन स्टेशनों पर अब स्मार्ट कार्ड से कटाएं टिकट, काउंटर पर लाइन में लगने से पाएं छुटकारा ।

समस्तीपुर।
स्थानीय स्टेशन पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा में विस्तार करते हुए स्मार्ट कार्ड से टिकट कटाने की सुविधा शुरू की है। जिससे यात्री टिकट के लिए काउंटर की लंबी कतार के झंझट से छुटकारा पा सकेंगे। इस कार्ड को लेने के लिए न तो बहुत अधिक धनराशि खर्च करने की जरूरत है और ना ही इसके नाम पर अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है। इसका उपयोग इतना सरल है कि सामान्य व्यक्ति भी आसानी से इसका संचालन कर लेता है।

नेट बैंकिग की भी जरूरत नहीं है। बिना एंड्राइड मोबाइल सेट के इसका उपयोग होता है। कुल मिलाकर यह कहे कि जिस तरह बैंक एटीएम काम करता है, कुछ ऐसी ही यह स्मार्ट कार्ड भी काम करता है। यह कार्ड कोई भी इच्छुक यात्री ले सकता है। कम से कम 100 रुपए से इसे रिचार्ज कराना होगा।

इसमें 50 रुपए सिक्योरिटी मनी रहेगी व 21 रुपए बैलेंस मिलेगा, जिससे यात्री टिकट बुक कर सकते हैं। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि यह सुविधा समस्तीपुर के अलावा रेलवे मंडल के दरभंगा, सहरसा, बापूधाम मोतिहारी, रक्साैल, बेतिया व नरकटियागंज स्टेशन पर प्रदान की गई है। इस कार्ड के जरिए लोग साधारण टिकट से लेकर मेल एक्सप्रेस टिकट भारत के किसी भी स्टेशन के लिए ले सकेंगे।

ऐसे काम करता है कार्ड | इस कार्ड का इस्तेमाल ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के सहारे किया जाता है। मशीन में कार्ड रखने की जगह पर कार्ड डालते ही एटीवीएम उसे स्कैन करता है और उसके बाद बाकी प्रक्रिया मशीन के डिस्प्ले पर अंकित निर्देशों के अनुसार करना होता है। इसके माध्यम से देश भर के लिए अनारक्षित व मेल का टिकट लिया जा सकता है।

एटीवीएम मशीन से टिकट लेने पर इस से भी कर सकते है भुगतान
इस सुव‍िधा के तहत आपको पेटीएम, फोनपे, फ्रीचार्ज और यूपीआई बेस्ड मोबाइल एप से क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट करना होगा। क्यूआर कोड आपको मशीन पर फ्लैश होता नजर आएगा, जिसके बाद आपको इसे स्कैन करना होगा। इसे स्‍कैन करने और पेमेंट करने के बाद आपको अपने गंतव्‍य का ट‍िकट मि‍ल जाएगा। रेलवे की तरफ से डिजिटल पेमेंट की सुव‍िधा को बढ़ावा देने के लिए क्यूआर कोड से टिकट खरीदने की फैसेलिटी शुरू की गई है।

पूरा परिवार ले सकता है एक कार्ड से लाभ | रेलवे का यह इकलौता कार्ड है, जिसमें रिचार्ज कराने पर यात्री को तीन फीसदी का अतिरिक्त लाभ विभाग देती है। यानी 100 रुपए के रिचार्ज पर 103 रुपए मिलता हैं। इस एक कार्ड का इस्तेमाल पूरा परिवार कर सकता है। टिकट के लिए पैसे लेकर चलने की बजाय लोग स्मार्ट कार्ड लेकर चल सकेंगे।

मंडल के इन सात स्टेशनों पर यात्रियों को सुविधा
समस्तीपुर – तीन एटीवीएम मशीन
दरभंगा – चार एटीवीएम मशीन
मोतिहारी – तीन एटीवीएम मशीन
सहरसा – तीन एटीवीएम मशीन
बेतिया – तीन एटीवीएम मशीन
नरकटियागंज – तीन एटीवीएम मशीन (स्मार्ट कार्ड से हैं जुड़े)

कार्ड की विशेषताएं

कम से कम 100 रुपए का रिचार्ज
एक साल में कम से कम एक बार रिचार्ज कराना जरूरी
कार्ड से बना सकते हैं एमएसटी पास
कार्ड खो जाने पर लाॅक करने की सुविधा
टिकट कट जाने के बाद करा सकते हैं कैंसिल
काउंटर से ले सकते रिफंड

Kunal Gupta
error: Content is protected !!