Saturday, March 15, 2025
Patna

BSNL उपभोक्‍ताओं के लिए अच्‍छी खबर,आप बदल लें अप ना पुराना चिप, सुदूर इलाकों में जबरदस्त नेटवर्क ।

मुंगेर। इंतजार की घडिय़ा समाप्त होने वाला है। जिलेवासी अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की फोर-जी सुविधा लेंगे। शहर से लेकर गांव-गांव तक बीएसएनएल की फोर-जी सेवा शुरू होने की उम्मीद है। लांचिग प्रक्रिया की कवायद तेज कर दी गई है। थ्री-जी सिम को फोर-जी बहुत तेजी से उपभोक्ता बदल रहे हैं। नए कनेक्शन लेने पर ग्राहकों को फोर-जी सिमकार्ड दिए जा रहे हैं। जिले के प्रखंड से लेकर सुदूर इलाकों में बीएसएनल का नेटवर्क जबरदस्त होगा। नेटवर्क फ्रिक्वेंसी पर तेजी से काम चल रहा है। जिले में फोर-जी सेवा शुरू करने की कवायद अंतिम चरण में है। मुख्यालय को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। अधिकारियों की मानें तो बीएसएनएल मोबाइल व इंटरनेट यूजर्स के लिए एक हाइपावर फ्रिक्वेंसी वाला टावर ही पर्याप्त होगा।

50 हजार के करीब हैं यूजर्स

निजी कंपनियों के बाद भी जिले में बीएसएनएल के 50 हजार के आसपास उपभोक्ता हैं। बड़ी संख्या में उपभोक्ता होने के कारण ही जिले में फोर-जी सेवा शुरू करने की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। सूत्रों की मानें तो निजी दूरसंचार कंपनियों की ओर से टेरिफ बढ़ोत्तरी के बाद से बीएसएनएल के प्रति लोगों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। लोग बेहतर इंटरनेट की सुविधा के लिए घरों में बीएसएनएल का ब्राड बैंड लगा रहे हैं।

बदलना होगा पुराना चिप

जिले में फोर-जी सेवा चालू होने के बाद थ्री-जी सिमकार्ड का इस्तेमाल कर रहे उपभोक्ताओं को चिपकार्ड बदलनी होगी। संबंधित उपभोक्ता मुंगेर बीएसएनएल कार्यालय आकर सिम बदल सकते हैं। अपने ग्राहकों को इंटरनेट की गुणवत्तायुक्त सेवा देने के लिए कंपनी के अफसरों ने फोर जी सुविधा की शुरुआत की तैयारी है। महाप्रबंध महेश कुमार ने बताया कि मुंगेर में फोर-जी सेवा लांच करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्रस्ताव को मुख्यालय भेज दिया गया है। अप्रैल से जिले में फोर-जी सेवा शुरू कर दिया जाएगा। दियारा इलाके के लोग भी बीएसएनएल का आनंद लेंगे। हरिणमार और झौवा बहियार में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। टावर लगाने की कवायद जल्द शुरू होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!