Thursday, March 13, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:अभिनेत्री कजरी बब्बर तथा हसीबा अमीन ने महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर।

दलसिंहसराय।

प्रखंड क्षेत्र के चकबहाउद्दीन स्थित एक निजी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में गुरुवार को बॉलीवुड फिल्म निर्माता अभिनेत्री कजरी बब्बर तथा हसीबा अमीन का आगमन हुआ.जिनका स्वागत कॉलेज के चेयरमैन खुर्शीद आलम फरीदी ,वरिष्ठ प्रबंधक सदस्य मसूद अख्तर फरीदी सहित अन्य सदस्यों द्वारा किया गया.कजरी बब्बर अभिनेता राजनेता राज बब्बर की भतीजी हैं. कजरी बब्बर एवं हसीबा अमीन अपने एक निजी कार्यक्रम के दौरे पर समस्तीपुर आई थी.इसी दौरान उन्होंने टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बी.एड. तथा डी.एल.एड. के छात्र एवं छात्राओं से संवाद करते हुए उन्होंने अपनी लघु फिल्म की चर्चा करते हुए बताया कि वह एक काल्पनिक चरित्र के माध्यम से समकालीन युग में महिलाओं की मुक्ति को संबोधित करने के लिए महाराजा दिलीप सिंह की बेटी सोफिया द्वारा ब्रिटेन में महिलाओं के मताधिकार के इतिहास का पता लगा रही है.यह कहानी कौर नाम की एक लघु फिल्म का हिस्सा है.इनकी फिल्म 44 वां छात्र अकादमी पुरस्कार (आस्कर) के लिए सेमीफाइनल में चुना गया था.वर्तमान में वह सिख महिला पर एक फिल्म के लिए स्क्रिप्ट पर काम कर रही है जो उनकी आने वाली नई फिल्म होगी.हसीबा अमीन कांग्रेस नेशनल पार्टी सोशल मीडिया नेशनल कन्वेनर ने भी छात्र एवं छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के लिए प्रोत्साहित किया एंव महिला की शिक्षा के लिए जोर देने की बात कही.इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अवादुर रहमान अंसारी, प्रो.मो.इनाम उद्दीन,प्रो. कामिनी कुमारी,प्रो. राजेश कुमार पंकज, प्रो.दीपक कुमार झा,मोहम्मद हसीब,कॉलेज सेक्रेटरी एहतेशाम फरीदी,सोनू फरीदी,रियाज अहमद,मुदस्सर नजर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!