Wednesday, November 27, 2024
New To India

लड़की देखने के लिए निकला था परिवार,लड़की इतनी पसंद आई थी 1 नारियल के दहेज़ में ले आये घर ।

नई दिल्ली।आपने चट मंगनी और पट ब्याह वाली कहावत तो सुनी ही होगी। लेकिन ऐसी बातें तो केवल कहने भर की ही होती है। भला एक ही पल में सगाई और शादी कहा ही होती है। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोचते ही इस कहावत को लेकर तो आपके इस भ्रम को आज हम तोड़ देने वाले हैं।

ऐसी शादी की लोग देखते ही रह गए
जी हां असल में इस बार कुछ ऐसा हुआ है जिसके लिए आप इस कहावत को सही मान सकते हैं। एक शादी ऐसी हुई है जहां बिना शादी का फैसला लेते ही शादी कर दी गई। असल में यह परिवार बेटे की सगाई के लिए दुल्हन के घर पहुंचा था लेकिन यहां बात कुछ ऐसी हुई कि सगाई के साथ शादी भी कर के दुल्हन को घर लेकर आ गए।
आपको बता दें कि यह मामला झुंझुनू का है। यहां पर एक रुपया और नारियल देकर शादी की बात ना सिर्फ पक्की की बल्कि हाथों हाथ शादी ही कर दी गई। इस शादी के लिए ना तो कोई कार्ड छापे गए और ना किसी तरह की दूसरी किसी रस्मों को किया गया। केवल बारात लेकर फेरे करवा कर दुल्हन को बहू बनाकर यह परिवार अपने साथ ले आया।

गोद भराई के लिए पहुंचा परिवार लेकिन शादी कर के ही लौटा
सगाई का यह कार्यक्रम शादी में बदल गया। दरअसल भड़ौंदा खुर्द निवासी सुरेंद्र जांगिड़ के बेटे मुकेश की रविवार को केहरपुरा खुर्द के बुधराम जांगिड़ की बेटी रिंकू के साथ सगाई जिसे ये लोग गोद भराई भी कहते हैं उसकी रस्म होने वाली है।

सगाई के लिए घर आए लेकिन शादी भी हाथोंहाथ ही कर ली
परिवार सगाई के लिए रिंकू के घर आया हुआ था। ऐसे में दोनों परिवारों के बीच कुछ ऐसी बात बनी की दोनों ने ही सगाई के साथ साथ शादी की रस्म भी निपटा ही ली।
दोनों परिवारों की बीच आपसी बातचित के बाद दूल्हे के घरवालों ने तय कर लिया कि अब वे दुल्हन को भी घर लेकर ही जाएंगे। जिसके लिए उन्होंने तुरंत ही बिना देर किए शादी की तैयारी कर ली।

बिना दहेज के ही पूरी हुई शादी
उसी समय दूल्हे को बग्गी पर बैठाया, बिन्नोरी निकाली और तुरंत ही शादी की सारी रस्में पूरी हो गई। बताया जा रहा है कि यह शादी बिना दहेज के ही संपन्न हुई। दूल्हे के पक्ष की ओर से केवल एक रुपया और नारियल लिया गया। और शादी कर दुल्हन को बिदा कर अपने घर ले आए।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!